

Double Murder Case : दोहरे हत्याकाण्ड में फरार 10 हजार का इनामी गुंडा दीपक जाट चढ़ा पुलिस के हत्थे!
Ratlam : जिले की नामली थाना पुलिस को पिछले वर्ष 21 मार्च की रात्रि में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त की गई कार को भी बरामद किया है। मामले में एसपी अमित कुमार ने फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था।
बता दें कि पिछले वर्ष 21 मार्च की रात्रि में बांगरोद नेगड़दा मार्ग पर केशव (29) पिता विष्णुलाल गुर्जर निवासी ग्राम सेमलिया थाना नामली व गजेन्द्र (29) पिता पुनमचंद्र डोडिया जाति नाई निवासी ग्राम अमलेटा थाना नामली की हत्या कर शव को काण्डरवासा फंटे पर एक्सीडेंट बताने की नियत से आरोपी फेंक कर भाग गए थे। पुलिस ने जांच के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी।
इस दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने फरार ईनामी आरोपीयों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। थाना नामली पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी दीपक (32) पिता भंवरलाल जाट निवासी नेगडदा थाना नामली को गिरफ्तार किया एवं आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक XUV 300 कार जप्त की हैं। बता दें कि आरोपी दीपक जाट की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की थी।
इस फरार इनामी आरोपी को पकड़ने में नामली थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान, सउनि संतोष अग्निहोत्री, गोपाल खराड़ी, शैलेष ठकराल, कुणाल रावत, बहादुर सिंह, मनोहर नागदा, शांतिलाल राठौर, शिवराम मोर्य, कुलदीप व्यास, अविनाश यादव की भूमिका रही।