Double Murdar : दोहरे हत्याकाण्ड के फरार चल रहे गुंडे दीपक जाट पर 10 हजार का इनाम!
Ratlam : जिले के नामली थाना क्षेत्र में 21 मार्च की रात्रि में बांगरोद नेगड़दा मार्ग पर केशव व गजेन्द्र की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों में से 19 आरोपी पकड़े जा चुके हैं एवं शेष 2 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। फरार आरोपी दीपक जाट निवासी नेगडदा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा 10 हजार रुपए की उद्घोषणा की गई है।
बता दें कि नामली थाना क्षेत्र के बहुचर्चित इस हत्याकांड में 21 नामजद आरोपियों ने मिलकर 2 युवकों को मौत के घाट उतार दिया था। जिनमें से थाना प्रभारी नामली निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में थाने की विशेष टीम एवं सायबर सेल की टीम ने पूर्व में 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है एवं शेष 2 फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
इन 21 आरोपियों ने मिलकर पहले ग्राम बांगरोद से नेगड़दा पहुंच मार्ग के कच्चे रास्ते पर मोटरसाइकिल पर सवार केशव गुर्जर और गजेंद्र सिंह डोडिया को चार पहिया वाहनों से टक्कर मार घसीटा था। इसके बाद एकजुट होकर हॉकी, फावड़े और गेती से मारपीट कर हत्या को अंजाम दिया था। हत्या को सड़क हादसा दिखाने के लिए दोनों युवकों के शव को फोरलेन पर हादसे के रूप में रखकर और उनके मोबाइल भी तोड़कर डैमेज कर भाग गए थे। इससे पहले भी जेल में भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी और बाहर एक-दूसरे को धमकाने की घटना भी हुई थी। इसके अलावा यह गैंग रतलाम शहर में आए दिन शक्ति प्रदर्शन के नाम पर रैली निकालने का काम भी करती थी। लोगों से अवैध रूप से चंदा भी वसूलते थे।
आरोपियों का विश्वास ग्रुप संचालित हो रहा था। वहीं, मृतक युवकों का केसरिया ग्रुप संचालित था जो कि धर्म और संस्कृति के नाम पर आए दिन वाहन रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करता रहता है।