Double Murder : दोहरे हत्याकाण्ड का फरार 10 हजार का ईनामी हत्यारा पकड़ाया!

2202
Double Murder

Double Murder : दोहरे हत्याकाण्ड का फरार 10 हजार का ईनामी हत्यारा पकड़ाया!

Ratlam : जिले के ग्राम नामली में 21 मार्च की रात्रि में बांगरोद नेगड़दा मार्ग पर केशव व गजेन्द्र डोडिया की हत्या के मामले के फरार 10 हजार रुपए के इनामी हत्यारे कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता लक्ष्मण जाट निवासी नेगड़दा थाना नामली को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में उपयोग की गई फोरव्हीलर और 2 मोबाइल जप्त किए हैं। फरार आरोपी कन्हैयालाल जाट की गिरफ्तारी को लेकर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा 10 हजार रुपए के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।

Also Read: Fraud : तहसीलदार की आईडी, पासवर्ड से कारस्तानी करने वाला कर्मचारी नहीं पकड़ाया!

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उपनिरीक्षक अमित शर्मा प्रभारी सायबर सेल, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, राहुल जाट, हिमांशु यादव, हिम्मत सिंह, मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार, अभिषेक पाठक की भूमिका रही।