

Double Murder : दोहरे हत्याकाण्ड का फरार 10 हजार का इनामी हत्यारा पकड़ाया, पुलिस ने निकाला जुलूस!
Ratlam : जिले के नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत 21-मार्च की रात्रि में बांगरोद नेगड़दा मार्ग पर केशव व गजेन्द्र पिता की हत्या में फरार आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।
पकड़े गए आरोपी का पुलिस ने जूलुस निकाल जिसे देखने ग्राम नामली की जनता का सड़क पर हुजूम उमड़ पड़ा।
बता दें कि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी नामली निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में थाने की विशेष टीम एवं सायबर सेल की टीम ने कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका है एवं शेष फरार आरोपियों की तलाश को लेकर टीम पड़ताल में जुटी हुई थी कि 10 हजार रुपए के फरार ईनामी आरोपी ध्रुव पिता भरतलाल जाट 25 निवासी नामली की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
Toll Plaza : टोल प्लाजा से रुपए लूटने की योजना बनाते 4 कंजर पकड़ाए, 2 मौके से भागे!
आरोपी को पकड़ने में विक्रम सिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उपनिरीक्षक अनुराग यादव, अमित शर्मा प्रभारी, राहुल जाट, हिमांशु यादव, विपुल भावसार, मयंक व्यास की भूमिका रही।
Journeys full of Mystery and Adventure: सत्यम शिवम सुंदरम।