Dowry Harassment : तीन तलाक देने वाले पति ने जान लेने की भी कोशिश की!

दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया तो पत्नी पर कार चढ़ा दी

548

Dowry Harassment : तीन तलाक देने वाले पति ने जान लेने की भी कोशिश की!

Indore : एमआईजी पुलिस ने एक शिक्षिका की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ तीन तलाक देने का मामला दर्ज किया है। महिला मतदान वाले दिन अपनी वोटिंग पर्ची लेने उसके पति के पास गई थी तभी उसने तीन तलाक कह दिया। यह भी जानकारी मिली कि पति पूर्व में महिला की जान लेने की कोशिश कर चुका है। उसने घरेलू विवाद में महिला पर कार ही चढ़ा दी थी, जिसमें महिला का एक हाथ विकलांग हो गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को एक शिक्षिका की शिकायत पर उसके पति साबिर खान निवासी अनूप नगर के खिलाफ तीन तलाक का प्रकरण दर्ज किया है। पीड़िता का कहना है कि पति ने उसे कुछ समय पहले घर से निकाल दिया था। इस वजह से वह अपनी दोनों बच्चियों के साथ अलग रह रही है। मतदान वाले दिन वह वोट डालने के लिए अनूप नगर गई। पोलिंग बूथ पर उसे जब उसका मतपत्र नहीं मिला तो वह पति के घर मतदान पर्ची लेने पहुंची थी। जहां पति ने उसे तीन तलाक कह दिया था।
पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से शिकायत की, जिसके बाद मामले में केस दर्ज हुआ है। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से ही आरोपी पति साबिर उसे लगातार यातनाएं दे रहा है। उसने पूर्व में मामले में दहेज यातना का केस दर्ज करवाया था, तो पति ने उस पर कार ही चढ़ा दी थी। इस मामले का प्रकरण संयोगितागंज थाने में दर्ज हुआ था। हादसे में घायल महिला का एक हाथ हमेशा के लिए विकलांग हो गया है। महिला का कहना है कि उसके पति ने दबाव डालकर उस प्रकरण को खत्म भी करवा दिया था। अब पति ने घर से निकाल दिया और फिर तीन तलाक कह दिया।