DPC Cancelled Mid-day Meal Agreement: डीपीसी ने निरस्त किया मध्यान्ह भोजन में समूह का अनुबंध

बच्चों ने खाना परोसने वाले पर लगाए जातिगत व्यवहार करने के आरोप..

468

छतरपुर: शासकीय प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन के लिए अनुबंधित किए गए समूह के संचालक द्वारा बच्चों के साथ अनुचित व्यवहार करने और मीनू के मुताबिक भोजन न बनवाने के कारण गत रोज जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) ने समूह का अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही की है। स्कूल के बच्चों ने शाला में भोजन परोसने वाले व्यक्ति पर जातिगत व्यवहार करने के भी आरोप लगाए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते रोज डीपीसी आरपी लखेर मातगुवां संकुल अंतर्गत जन शिक्षा केन्द्र ढड़ारी की शासकीय प्राथमिक शाला हरिजन बस्ती बूदौर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि समूह द्वारा मीनू के मुताबिक भोजन नहीं बनाया गया है। वहीं स्कूली बच्चों ने खाना परोसने वाले व्यक्ति पर जागित व्यवहार करने के भी आरोप लगाए।

डीपीसी लखेर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उनके सामने ही मध्यान्ह भोजन का वितरण किया गया जिसमें भोजन कम पड़ गया था। बाद में उन्होंने अपने सामने दोबारा भोजन बनवाकर वितरित कराया। डीपीसी ने बताया कि बच्चों के साथ अनुचित व्यवहार और कार्य में लापरवाही करने वाले समूह का अनबंध निरस्त कर दिया गया है। इसके संबंध में जनपद पंचायत छतरपुर द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।

इस संबंध में जब स्कूल के प्रधानाध्यापक मथुरा प्रसाद कोंदर से बात की गई तो वे सफाई देते नजर आए। उन्होंने कहा कि वे प्रतिदिन अपने सामने ही भोजन वितरण कराते हैं। पिछले दिनों बच्चें ने शिकायत की थी जिसे उन्होंने संज्ञान में लेकर समूह संचालक को उचित निर्देश दिए थे।