DPC for DG: DGP सुधीर सक्सेना के रिटायर होने पर पंकज श्रीवास्वत बन सकेंगे स्पेशल DG 

432

DPC for DG: DGP सुधीर सक्सेना के रिटायर होने पर पंकज श्रीवास्वत बन सकेंगे स्पेशल DG 

 

भोपाल:DGP सुधीर कुमार सक्सेना के रिटायर होने के बाद अब एडीजी पंकज श्रीवास्तव स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत हो सकेंगे। उनके बैच की हाल ही में DPC दिल्ली में हुई है।

पुलिस सेवा में 30 वर्ष पूरे होने पर डीजी की पदोन्नति के लिए डीपीसी हो जाती है, लेकिन प्रदेश के वर्ष 1992 और 1993 बैच के अफसरों के साथ यह नहीं हुआ था। उनकी सेवाएं तीस वर्ष से ज्यादा की हो गई थी, लेकिन डीपीसी नहीं हुई थी।

दिल्ली में विभागीय पदोन्नित समिति की हुई बैठक में वर्ष 1991 बैच के एडीजी एसटीएफ पंकज श्रीवास्तव, एडीजी टेलीकम्यूनिकेशन आदर्श कटियार, एडीजी CID पवन श्रीवास्तव, एडीजी पुलिस मेन्युअल मनीश शंकर शर्मा, एडीजी जेल जी अखिटो सेमा, एडीजी शिकायत डीसी सागर के साथ ही वर्ष 1993 के एडीजी पुलिस कल्याण अनिल कुमार, एडीजी प्रशिक्षण सोनाली मिश्रा, एडीजी एवं डायरेक्टर स्पोट्स रवि कुमार गुप्ता, एडीजी चयन संजीव शमी की डीजी के लिए डीपीसी हुई।

 

 *अब बन सकेंगे DG* 

डीपीसी होने के बाद अब यह साफ हो गया है कि DGP सुधीर कुमार सक्सेना के तीस नवम्बर को रिटायर होने के बाद एडीजी एसटीएफ पंकज श्रीवास्तव स्पेशल डीजी के लिए पदोन्नत हो सकेंगे। डीजी रेल सुधीर कुमार साही के रिटायर होने पर एक फरवरी 2025 को उनके स्थान पर आदर्श कटियार को स्पेशल डीजी बन सकते हैं। एक मार्च को पवन श्रीवास्तव और मनीष शंकर शर्मा स्पेशल डीजी के पद पर पदोन्नत हो सकते हैं। वहीं दिसंबर 2025 तक वर्ष 1992 और 1993 बैच के अफसर पदोन्नति होकर स्पेशल डीजी बन जाएंगें।