DIG से IG और IG से ADG के प्रमोशन के लिए DPC टली

627
DPC For IPS Promotion:

भोपाल: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की डीपीसी आज होने वाली थी जो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टल गई है अब यह डीपीसी 27 दिसंबर को होगी।

इस डीपीसी में 1997 बैच के अफसरों को आईजी से एडीजी बनाया जाएगा। इसमें भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर के साथ उमेश जोगा, डी श्रीनिवास वर्मा और सालोमन एस मिंज के नामों पर विचार किया जाएगा। वहीं 2004 बैच के अफसर डीआईजी से आईजी बनेंगे। इसमें भोपाल के एडीशनल पुलिस कमिश्नर इरशाद वली के साथ गौरव राजपूत, संजय कुमार, अरण्य डेहरिया और संजय तिवारी के नामों पर विचार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक से उप पुलिस महानिरीक्षक और 2009 बैच के अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नत करने भी इसी दिन डीपीसी होगी।