डॉ. अवधेश प्रताप सिंह बने मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष, पदभार ग्रहण किया

71

डॉ. अवधेश प्रताप सिंह बने मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष, पदभार ग्रहण किया

वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

भोपाल। राज्य शासन द्वारा डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, सदस्य मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग को अपने पद के साथ-साथ अध्यक्ष के रूप में कार्य करने के आदेश जारी किये गये हैं। जारी आदेश में बताया गया है कि आगामी आदेश तक अध्यक्ष पद पर कार्य करने के लिये डॉ सिंह को अधिकृत किया गया है।

डॉ. सिंह ने मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

WhatsApp Image 2025 12 29 at 20.38.39 1

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष बनाए जाने पर डॉ अवधेश प्रताप सिंह को प्रदेश भर में सक्रियता से कार्यरत जिला आयोग मित्र सदस्यों मंदसौर से डॉ उर्मिला सिंह तोमर, डॉ के एल राठौड़, डॉ घनश्याम बटवाल, ब्रजेश जोशी, नीमच से भानु दवे, मीनू लालवानी एवं मानव अधिकार आयोग के संजय विश्वकर्मा, के के जोशी, विक्रम सिंह सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी और आशा व्यक्त की है कि प्रदेश भर में मानव अधिकारों के संरक्षण क्षेत्र में सक्रियता निरन्तर बनी रहेगी।