Dr Chinmay Pandya: हिन्दू राष्ट्र पर गायत्री परिवार के प्रमुख डाॅ चिन्मय पंड्या का बड़ा बयान – भारत ही है विश्व में संस्कृति का जनक

घेगांव में गायत्री परिवार के 4 दिवसीय 108 कुण्डीय महायज्ञ के समापन पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

1523

Dr Chinmay Pandya: हिन्दू राष्ट्र पर गायत्री परिवार के प्रमुख डाॅ चिन्मय पंड्या का बड़ा बयान -भारत ही है विश्व में संस्कृति का जनक

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन जिले के घेगांव में गायत्री परिवार द्वारा आयोजित चार दिवसीय 108 कुण्डीय महायज्ञ के समापन पर श्रदालुओं का जन सैलाब उमड़ा। इस दौरान शांतिकुज हरिद्वार से पहुंचे गायत्री परिवार के प्रमुख डाॅ चिन्मय पंड्या ने कहा कि आमजन को धार्मिक आयोजन में शार्ट कट नहीं देखना चाहिये। शास्त्रों की जो परम्पराएँ हैं वो बड़े लंबे अनुसंधान उपरांत बनाई गई है। जिदंगी में जहाँ जहाँ भी लोगों ने शॉर्ट कट खोजा है। परिणाम प्राप्त नहीं कर पाया है। पढ़ने के लिये अगर कोई जाता है तो निर्धारित क्रेडिट तो करना पड़ता है। ऑपरेशन के लिये अगर कोई डाॅक्टर के पास जाता है तो जाँच करना ही पड़ती है। इसलिये अगर श्रदालु भगवान के द्वार पर बैठे तो निर्धारित प्रक्रिया करना अनिवार्य है।

चुनावों के पहले एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र की मांग को लेकर गायत्री परिवार के चिन्मय पंड्या का मानना था कि पूज्य गुरूदेव पंडित श्रीराम आचार्य शर्मा कहते थे कि पूरे विश्व में संस्कृति एक है। सभ्यता अलग हो सकती है। संस्कृति देने की सोच भारत से ही निकली है। वो सोच हर जगह जाये, ऐसा होना चाहिये।

इस अवसर पर गायत्री परिवार के जामली आश्रम प्रमुख मेवालाल पाटीदार भी मौजूद थे।

डाॅ चिन्मय पंड्या ने कहा कि मनुष्य में देवत्व का उदय करने और धरती को स्वर्ग बनाने के गायत्री परिवार के जनक पंडित श्रीराम आचार्य शर्मा के सपने को साकार करने के लिये गायत्री परिवार दूरस्थ इलाकों में लगातार यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन एक मिशन के रूप में करता है। घेगांव में महायज्ञ के दौरान श्रदालुओं विशेषकर ग्रामीणों में आस्था, श्रद्धा और भक्ति जमकर देखी गई। इस दौरान देश के लिये बाजी लगाने वाले सैनिकों के साथ ही किसानों का गायत्री परिवार ने सम्मान किया।