Dr. Hiralal Alawa का घरेलू रूप वायरल: MLA ने FB पर दिखाई तवे की तपन में तपती गोल रोटी

649

Dr. Hiralal Alawa का घरेलू रूप वायरल: MLA ने FB पर दिखाई तवे की तपन में तपती गोल रोटी

– राजेश जयन्त

INDORE: राजनीति और जनआंदोलन दोनों में अपनी पहचान बनाने वाले जयस के संस्थापक और मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा का एक सरल घरेलू रूप सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। उन्होंने फेसबुक पर अपना एक बेहद सहज वीडियो साझा किया है जिसमें वे तवे पर खुद रोटी बेलते और सेंकते नजर आ रहे हैं। खास बात यह कि रोटियां एकदम गोल, समान और बखूबी पकी हुई दिखाई देती हैं जिसे देख लोग लगातार तारीफ कर रहे हैं.

IMG 20251122 WA0010

▪️वीडियो में डॉ अलावा मुस्कुराते हुए बताते हैं कि उन्हें रोटी बनाना अच्छी तरह आता है और यह उनके लिए कोई नई बात नहीं है. उन्हें बचपन से ही घर के कामकाज में हाथ बंटाने की आदत रही है. यही कारण है कि रोटी बनाने की कला उनके हाथों में स्वाभाविक कुशलता के रूप में बस गई है।

IMG 20251122 WA0009

▪️डॉ हीरालाल अलावा पेशे से चिकित्सक हैं और AIIMS Delhi में सेवा दे चुके हैं। जनजातीय समाज से आने वाले अलावा को लोग अक्सर एक सख्त जननायक और संघर्षशील नेता के रूप में देखते हैं लेकिन इस वीडियो ने उनके व्यक्तित्व का बेहद सादा और मानवीय पक्ष सामने रखा है. शायद यही वजह है कि वीडियो को देखते ही देखते हजारों लोगों ने लाइक किया, शेयर किया और टिप्पणी कर उनकी सादगी की सराहना की।

▪️राजनीति के तनावपूर्ण माहौल में जब अधिकांश नेता औपचारिक छवि में रहते हैं, ऐसे में एक विधायक का तवे के सामने खड़ा होकर सहजता से रोटी बनाना लोगों के लिए एक ताजी अनुभूति की तरह है. डॉ अलावा के समर्थकों का कहना है कि यह वीडियो दर्शाता है कि वे जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और अपनी परंपराओं तथा घरेलू कौशल को गर्व के साथ साझा करते हैं.

IMG 20251122 WA0011

▫️डॉ अलावा के इस वीडियो ने यह संदेश भी दिया कि नेतृत्व की असल खूबी सिर्फ भाषण या पद में नहीं बल्कि व्यक्ति की सरलता और जीवन मूल्यों में होती है. सोशल मीडिया पर यह दृश्य लोगों को इतना अपनापन दे रहा है कि वे इसे लगातार आगे बढ़ा रहे हैं.