
Dr. Jain Hoists the Flag : डॉ प्रदीप जैन ने प्राथमिक विद्यालय में किया ध्वजारोहण!
Ratlam : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने शिवनगर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में झंडावंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों के संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली हैं, आज आवश्यकता हैं देश को अज्ञानता से और जातिगत भेदभाव से आजादी मिलें। देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना कायम रहें तभी आजादी का यह पर्व मनाना सही मायनो में सफल होगा। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथि स्वागत विद्यालय के अध्यापक विनोद माली एवं बच्चों ने किया। प्राचार्या श्रीमती मालवीय ने आभार व्यक्त किया!






