डॉ. कुसमरिया बने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, कार्यभार ग्रहण किया

Dr. Kusmaria becomes Chairman of State Backward Classes Commission, takes charge

561

डॉ. कुसमरिया बने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, कार्यभार ग्रहण किया

 

भोपाल : डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने आज भोपाल के श्यामला हिल्स मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के कार्यालय में पहुँच कर अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग से जुड़े जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

डॉ. कुसमरिया को राज्य शासन ने मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. कुसमरिया ने आयोग की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। आयोग मुख्य रूप से प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के लिये हित प्रहरी के रूप में कार्य करता है। इसके साथ ही आयोग राज्य की सामाजिक व शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग जातियों की सूचियों में जातियों को जोड़ने एवं विलोपित करने की अनुशंसा राज्य शासन को भेजता है। प्रदेश में कुल आबादी का एक बड़ा हिस्सा पिछड़ा वर्ग से संबंधित है।

*जिला स्तर पर करेंगे समीक्षा* 

कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. कुसमरिया ने कहा कि वे शीघ्र ही जिलों का दौरा कर पिछड़ा वर्ग के कल्याण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वे पिछड़ा वर्ग से जुड़े स्थानीय जन-प्रतिनिधियों से चर्चा कर उनकी दिक्कतों को समझेंगे और सुझाव प्राप्त करेंगे।