Dr Manoj Soni Is Chairman UPSC: मनोज सोनी ने UPSC के चेयरमैन पद की शपथ ली

740

Dr Manoj Soni Is Chairman UPSC: मनोज सोनी ने UPSC के चेयरमैन पद की शपथ ली

नई दिल्ली: डॉ मनोज सोनी ने संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है। वे जून 2017 में UPSC के सदस्य बने थे। वैसे भी वे 5 अप्रैल 2022 से यूपीएससी के चेयरमैन का कार्य देख रहे थे। आयोग की वरिष्ठ सदस्य स्मिता नागराज ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।
डॉक्टर सोनी गुजरात में तीन बार कुलपति रहे। डॉक्टर सोनी के नाम सबसे कम उम्र के कुलपति का रिकॉर्ड रहा है। वे अंतरराष्ट्रीय संबंध और राजनीति विज्ञान के विशेषज्ञ हैं।
सोनी के बारे में बता दें कि वे एक बार एमएस यूनिवर्सिटी आफ बडौदा के कुलपति और दो टर्म डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी गुजरात के कुलपति के रूप में कार्य कर चुके हैं।