इनोवेटिका स्कूल ऑफ कॉस्मेटिक्स ISOC द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव की धर्मपत्नी डॉ.नम्रता को सम्मान

1141

इनोवेटिका स्कूल ऑफ कॉस्मेटिक्स ISOC द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव की धर्मपत्नी डॉ.नम्रता को सम्मान

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के तहसील मुख्यालय कसरावद से 12 किसी दूर स्थित ग्राम बोरावां । यहीं से शुरूआत हुई थी प्रदेश के पूर्व उपमुख्यंत्री स्व. सुभाष यादव के राजनैतिक सफर की। उनके दोनों सुपुत्र पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री अरूण यादव एवं कसरावद विधायक सचिन यादव प्रदेश एवं विधानसभा के विकास के लिए समर्पित भाव से जनसेवा में जुटे हुए है।

IMG 20221221 WA0084

लेकिन यहॉ बात हो रही है उनकी बड़ी बहू श्रीमती डॉ. नम्रता अरूण यादव की जो अपने परिवार एवं समाज को गौरवान्वित कर रही है । हाल ही में इनोवेटिका स्कूल ऑफ कॉस्मेटिक्स (ISOC) द्वारा हाल ही में पुणे में आयोजित 3 दिवसीय सम्मान समारोह में श्रीमती डॉ. नम्रता यादव ( संस्थापक निसर्ग ) को बेस्ट एचीवर एवं फेस ऑफ़ द ईयर का सम्मान प्रदान किया गया ।
प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. श्रीमती नम्रता यादव ने बताया कि उनके द्वारा भोपाल निसर्ग इण्डिया की स्थापना की गई है जो प्राकृतिक एवं हस्तनिर्मित स्कीन केयर, हेयर केयर एवं आयुर्वेदिक प्रोड्क्ट्स का निर्माण कर उपलब्ध करवाये जाते हैं ।

सन 2016 से 2019 तक चार बार श्रीमती डॉ. नम्रता यादव का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हो चुका है । डॉ. नम्रता यादव की इस उपलब्धि पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री अरूण यादव , म.प्र. के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन यादव सहित अखिल भारतीय यादव महासभा एवं म.प्र. प्रदेश यादव समाज के वरिष्ठ समाजजनों द्वारा हर्ष व्यक्त हुए उन्हें उनकी इस अनूठी पहल के लिए आशीर्वाद के साथ बधाई एवं शुभकामनाएॅ दी।