अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा डॉ नीरजा पौराणिक स्तनपान कंसलटेंट के रूप में प्रमाणित

सेंट्रल भारत में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली प्रसूति विशेषज्ञ

1213

इंदौर की सुप्रसिद्ध वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीरजा पौराणिक को एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा स्तनपान कंसलटेंट के रूप में प्रमाणित किया गया है। मध्य प्रदेश सहित पूरे सेंट्रल भारत में डॉ नीरजा पुराणिक यह उपलब्धि पाने वाली पहली प्रसूति विशेषज्ञ हैं।

स्तनपान परामर्शदाता और विशेषज्ञ का प्रमाण पत्र प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्था IBCLE ( International Board of Lactation Consultant Examination) द्वारा दिया जाता है, जिसे पूरे विश्व में मान्यता प्राप्त है।

 puranik

puranik 2

प्रतिवर्ष इस कठिन व उच्च स्तर की दो परीक्षाओं में हजारों स्वास्थ्य कर्मी भाग लेते हैं। इसकी तैयारी में उन्हें प्रायोगिक अनुभव प्राप्त करना होता है और वृहद पाठ्यक्रम में निष्णात होना पड़ता है। IBCLE एक संस्था के रूप में स्वयं प्रचार प्रसार शिक्षण प्रशिक्षण नहीं करती लेकिन एक मानक और प्रतिष्ठित परीक्षा का संचालन करके दुनिया में हजारों लेक्टेशन कंसलटेंट को तैयार करती है। भारत में ऐसे प्रमाणिक विशेषज्ञों की संख्या बहुत कम है। मध्य प्रदेश सहित पूरे सेंट्रल भारत में डॉ नीरजा पुराणिक पहली ऐसी प्रसूति विशेषज्ञ हैं जिन्हें यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है।