बृहद ज्योतिष सम्मेलन में “दैवज्ञ शिरोमणि सम्मान” से विभूषित हुए डॉ संतोष वाधवानी!

214

बृहद ज्योतिष सम्मेलन में “दैवज्ञ शिरोमणि सम्मान” से विभूषित हुए डॉ संतोष वाधवानी!

इंदौर : संस्था गुरुकुलम द्वारा बृहद ज्योतिष सम्मेलन में “दैवज्ञ शिरोमणि सम्मान” से डॉ संतोष वाधवानी विभूषित किए गए।

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राकेश सिंघाई, संस्था अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कुशवाह के हाथों डॉ. संतोष वाधवानी को यह सम्मान प्रदान किया गया।

IMG 20250421 WA0075

संस्था गुरुकुलम के अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि इंदौर के जाने-माने रत्न विशेषज्ञ डॉ संतोष वाधवानी जी को,”दैवज्ञ शिरोमणि सम्मान” से नवाजा गया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा किए जा रहें सामाजिक और ज्योतिष वास्तु में की जा रहीं सेवाओं को लेकर संस्था ने उन्हें प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

IMG 20250421 WA0074

संस्था के पदाधिकारी ने शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उन्हें कई राजनेता और सामाजिक संगठनों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित की।

शुभकामनाएं देने वालों में विशेष रूप से वरिष्ठ पत्रकार, ज्योतिष एवं वास्तु के ज्ञाता श्री एमके जैन, भाजपा नेता गगनदीप सिंह भाटिया, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्रसिंह सोनगिरा, श्रीमती माला सिंह ठाकुर, इंदौर भाजपा सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, पंडित रामचंद्र (वैदिक) शर्मा, कमलेश गांधी, गणेश चावला, दीपू नीमा, इंदौर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष हुकम सोनी, बसंत सोनी, ईश्वर जैन अजमेरा, कोमल कोटना आदि शामिल रहें!