गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉ. विघ्नेश दुबे ने INICET में AIR-37 हासिल कर रचा इतिहास

365

गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉ. विघ्नेश दुबे ने INICET में AIR-37 हासिल कर रचा इतिहास

भोपाल:गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल (बैच 2019) के मेधावी छात्र डॉ. विघ्नेश दुबे ने INICET परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया रैंक 37 (AIR-37) हासिल कर कॉलेज और मध्य प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।

उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर कॉलेज की डीन डॉ. कविता एन. सिंह एवं समस्त प्रोफेसरों ने उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इसी परीक्षा में उनके साथ डॉ. हर्ष पटेल ने AIR-300 तथा डॉ. आस्था सनाध्या ने AIR-426 प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

तीनों छात्रों को गांधी मेडिकल कॉलेज परिवार की ओर से ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ! इन उपलब्धियों ने कॉलेज को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाया है।