द्रविड़ ने वर्ल्ड कप खेलने पर कही बड़ी बात

बुमराह को लेकर हार मानने को तैयार नहीं टीम इंडिया

618

द्रविड़ ने वर्ल्ड कप खेलने पर कही बड़ी बात

गुवाहाटी: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण टी20 विश्व कप में खेलना संदिग्ध लग रहा है। इसके बाद भी मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह इस क्रिकेटर की ‘मेडिकल रिपोर्ट’ की गहराई में नहीं जायेंगे बल्कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में उनकी उपलब्धता के संबंध में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करेंगे। पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के कारण बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हम अगले कदम पर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक वह आधिकारिक रूप से केवल इस सीरीज से बाहर हुए हैं। अगले कुछ दिनों में क्या होगा, हम देखेंगे।’ आमतौर पर पीठ के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के पूरी तरह ठीक होने में छह महीने के करीब समय लगता है लेकिन द्रविड़ ने कहा कि उन्हें अब भी उम्मीद है।

\\\\\\\\\\\\\\\\