जनसुनवाई के माध्यम से दिव्यांगों के हो रहे है सपने साकार

प्रतिभावान दिव्यांग खिलाड़ी सपना शर्मा को स्पोटर्स व्हील चेयर और दिलीप चौहान को मिली अत्याधुनिक मोटाराइज्ड ट्राईसिकल की मदद, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ किया निराकरण

413

जनसुनवाई के माध्यम से दिव्यांगों के हो रहे है सपने साकार

इन्दौर : प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई संपन्न हुयी। जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी आवेदकों की समस्याओं को सुनकर उनका संवेदनशीलता के साथ निराकरण कर रहे है। जनसुनवाई में आने वाले दिव्यांगों को विशेष रूप से सहयोग किया जा रहा है। जनसुनवाई में किसी को मकान, किसी को मोटोराइल्ड वाहन, तो किसी को खेल के लिये मदद आदि दी जा रही है। जनसुनवाई के सकारात्मक परिणाम निरंतर दिखाई दें रहे हैं।

जनसुनवाई में आज बंगाली चौराहे के समीप रहने वाली प्रतिभाशाली दिव्यांग खिलाड़ी सपना शर्मा आयी। उसने अपने समस्या कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के समक्ष रखी। उसने बताया कि वह टेबल टेनिस, लॉन टेनिस की खिलाड़ी है। इन खेलों में राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में हिस्सा ले चुंकी हूं। अब में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहती हूं। तैयारी और हिस्सा लेने के लिये स्पोटर्स व्हीलचेयर की आवश्यकता है। अगर यह स्पोटर्स व्हीलचेयर मिल जायेगी तो में निश्चित ही बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक लाऊंगी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इस खिलाड़ी की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर निर्देश दिये कि व्हीलचेयर क्रय करने के लिये तत्काल 50 हजार रूपये की राशि दी जाये। रेडक्रास से 50 हजार रूपये तत्काल स्वीकृत कर दिये गये है।

इसी तरह एक अन्य दिव्यांग दिलीप चौहान जो कि शारीरिक रूप से लगभग 80 प्रतिशत दिव्यांग है। उसने बताया कि मैं मजदूरी करता हूं। मजदूरी के लिये मुझे अपने घर से प्रतिदिन लगभग 8 किलो मीटर दूर जाना पड़ता है। मेरे पास कोई अच्छा साधन नहीं है, जिससे की मैं समय पर अपने रोजगार स्थल पर पहुंच सकुं। समय पर नहीं पहुंचने से मुझे बहुत परेशानी आती है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इस दिव्यांग की समस्या को दूर करने के लिये आज ही मोटोराइज्ड ट्राइसिकल देने के निर्देश दिये। सामाजिक न्याय विभाग ने दिलीप चौहान को आज ही मोटोराइज्ड ट्राइसिकल उपलब्ध करा दी। उक्त दोनो दिव्यांग अपनी समस्याओं के निराकरण से बेहद खुश थे। उनका कहना था, कि हमारी समस्या इतनी जल्दी समाप्त हो जायेगी उम्मीद ही नहीं थी। उन्होंने कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की संवेदनशीलता के प्रति आभार व्यक्त किया।

इसी तरह कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी से कुछ दिव्यांग विद्यार्थी भी मिले। उन्होंने बताया कि उन्हें रहने की समस्या है। कलेक्टर ने इनकी समस्या को सुनकर निर्देश दिये कि इन्हें छात्र गृह योजना का लाभ दिया जाये। इसके तहत एक भवन किराये पर लेकर इन्हें रहने की व्यवस्था की जाये। इसके लिये कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने छात्र गृह सेल का गठन भी किया है। यह सेल इन विद्यार्थियों की आवास व्यवस्था के लिये मदद करेगा। जनसुनवाई में अन्य आवेदकों की समस्याओं का मौके पर नही निराकरण किया गया।