Dress Code : NRI सम्मेलन के इंतजाम में लगे अफसर एक जैसी ड्रेस में दिखेंगे!

कलेक्टर से कर्मचारी तक एक जैसी ड्रेस में होंगे, महिलाओं के लिए 5 कलर तय!

880

Dress Code : NRI सम्मेलन के इंतजाम में लगे अफसर एक जैसी ड्रेस में दिखेंगे!

Indore : तीन दिनों के प्रवासी भारतीय सम्मेलन में लगे अफसरों की पहचान खास तरह की ड्रेस से होगी। पुरुष अफसर जहां एक ही कलर की ड्रेस में नजर आएंगे, वहीं महिला अफसर पांच रंग की ड्रेस पहनेंगी। प्रशासन ने अफसरों और कर्मचारियों को पूरी जानकारी और ट्रेनिंग दी।

एमपी टूरिज्म विभाग (MPTD) ने अपने कर्मचारियों के लिए ड्रेसकोड तय किया है। उन्हें एक ही रंग की जैकेट मुहैया कराई जा रही है। कलेक्टर से लेकर कर्मचारी तक एक ही कलर के जैकेट में नजर आएंगे। हालांकि, पुरुषों के लिए जोधपुरी जैकेट और ब्लेजर को लेकर निर्णय अभी होना है। लेकिन, महिला अफसरों के लिए पांच दिन के ड्रेसकोड की सूची तैयार कर ली। पहले दिन ग्रीन, दूसरे दिन आफ व्हाइट, तीसरे दिन रेड, चौथे दिन पिंक और पांचवे दिन येलो साड़ी का ड्रेसकोड तय किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि बीसीसी सेंटर के हाल, कमरे, एक एक कुर्सी, एक एक टेबल की जानकारी अधिकारियों के पास होना चाहिए। कौन सा कर्मचारी कहां तैनात है, उसकी क्या जिम्मेदारी है, हर अधिकारी को पता होना चाहिए। एयरपोर्ट पर तैनात कर्मियों की संख्या की जानकारी लेने के साथ हर होटल में हर कमरे को एक बार फिर निरीक्षण करने की सलाह दी गई।

56 दुकान पर सभी की एक ड्रेस
56 दुकान पर भी प्रवासियों के स्वागत के लिए सम्मेलन से पहले प्रवेश के दोनों और आकर्षक द्वार लगाए जाएंगे। कर्मचारी भी एक ड्रेस कोड में नजर आएंगे। अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों भी एकरूपता में मेहमानों को दिखे इसके लिए वे केसरिया, सफेद और हरे, रंग की टीशर्ट पहने नजर आएंगे। शर्मा ने बताया कि मेहमानों के लिए यहां पर सिग्नेचर डिश मुफ्त में परोसी जाएगी।

पार्किंग की समस्या का निराकरण
56 दुकान के लिए पार्किंग शुरू से ही समस्या रही है। यहां आने वालो को यातायात पुलिस के चालान जायका बिगाड़ देते हैं। सम्मेलन के दौरान व पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि विवेकानंद स्कूल में शाम के समय पार्किंग की अनुमति प्रशासन एवं स्कूल प्रबंधन से मिल जाए तो यहां आने वालों को दिक्कत नहीं होगी। प्रवासी सम्मेलन के दौरान एमजी रोड पर रस्सी लगाकर वाहनों को सुरक्षित रखा जाएगा एवं यातायात भी बाधित नहीं होने दिया जाएगा।

ऐसा हो तो होटल में शिफ्ट करें
बाहर से आने वाले 52 मेहमान होम स्टेट करने वाले हैं। उनके लिए तैनात किए गए कर्मचारियों से कहा कि जाकर प्रत्येक परिवार से बात करें। किसी भी मेहमान की पसंद नापसंद का ख्याल रखते हुए रोज फीडबैक ले। यदि किसी कारणवश मेहमान किसी परिवार में एडजेस्ट न हो पा रहा है, तो उसे तुरंत होटल के कमरों में शिफ्ट कराया जा सके, ऐसी व्यवस्था करे।