10 रुपये के टिकिट में चाय, कॉफी पीजिये और स्मार्ट टॉयलेट का नि:शुल्क उपयोग करिये

619

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन शहर के नागरिकों, महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों एवं यात्रियों की सुविधा हेतु शहर के प्रमुख स्थानों पर पीपीपी (प्रायवेट पार्टनरशिप योजना) योजना के अन्तर्गत स्मार्ट टॉयलेट कम कैफे का निर्माण करवाया जा रहा है।

फ्रेशरूम हॉस्पिटेलिटी प्रा.लि. के साथ 10 वर्ष की अवधि के लिये अनुबंध किया गया है, जिसके अन्तर्गत नागरिकों को स्वच्छ वातानुकूलित शौचालय, मूत्रालय एवं स्नान की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इन समार्ट शौचालयों में प्रतिदिन प्रात: 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक नागरिकों से 10 रुपये का टिकिट लेकर शौचालय एवं मूत्रालय का उपयोग किया जा सकता है।

साथ ही नागरिक उक्त 10 रुपये के टिकिट से चाय, कॉफी अथवा खाद्य सामग्री कैफे से प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह 10 रुपये में चाय-काफी के साथ शौचालय एवं मूत्रालय का उपयोग नि:शुल्क किया जा सकता है।

स्मार्ट शौचालय पूर्णत: ऑटोमैटिक है, जिसमें शौचालयों की सीट अपने आप खुलती है और उपयोग करने के बाद स्वत: फ्लश होकर बन्द हो जाती है। वातानुकूलित शौचालय के उपयोग हेतु मोबाइल एप के माध्यम से मासिक पास की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इन स्मार्ट शौचालय में प्रमुख रूप से सीवेज ट्रिटमेंट प्लांट का प्रावधान रखा गया है, जिससे शौचालय से निकलने वाले अपशिष्ट को उपचारित किया जा सकता है।