नेशनल शूटर से छेड़छाड़ के बाद ड्राइवर–कंडक्टर फरार, शूटर ने दोनों की कर दी धुनाई

कलेक्टर के निर्देश फिर हुए धरे रह गए, इंदौर में बसों में महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएँ जारी

409
Minor Raped
Rape of Minors

नेशनल शूटर से छेड़छाड़ के बाद ड्राइवर–कंडक्टर फरार, शूटर ने दोनों की कर दी धुनाई

इंदौर। शहर में यात्री बसों में महिलाओं से दुर्व्यवहार की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताज़ा मामला इंदौर–पुणे रूट पर चलने वाली एक ट्रैवल्स की बस का है, जहाँ एक 30 वर्षीय नेशनल शूटर के साथ कंडक्टर ने बस में चढ़ते समय गलत हरकत की।

घटना बीती रात की है, जब वह इंदौर में शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पुणे लौट रही थी।

कंडक्टर द्वारा छेड़छाड़ किए जाने पर शूटर ने तुरंत विरोध किया और जैसे ही बस ड्राइवर बीच-बचाव के लिए आया, उस पर भी कार्रवाई की कोशिश की। बताया गया है कि ड्राइवर और कंडक्टर दोनों नशे में थे, जिसके चलते शूटर ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के बाद दोनों आरोपी बस को सड़क पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गए।

इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और बस देर रात तक सड़क किनारे खड़ी रही। पीड़िता ने मामले की शिकायत थाना राजेंद्र नगर में दर्ज करवाई। इसके बाद सुबह लगभग 4 बजे थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने नया ड्राइवर बुलवाया और बस को आगे पुणे के लिए रवाना करवाया।

गौरतलब है कि कलेक्टर शिवम वर्मा ने हाल ही में बस संचालकों के साथ बैठक कर महिला सुरक्षा सहित कई सख्त निर्देश जारी किए थे। इसके बावजूद लगातार ऐसी घटनाएँ सामने आ रही हैं। इससे पहले 6 नवंबर को एक अन्य ट्रैवल्स की बस में भी एक युवती के साथ इसी तरह की छेड़छाड़ की घटना हुई थी।

इंदौर में सार्वजनिक परिवहन में महिला सुरक्षा को लेकर लगातार उठते सवालों ने प्रशासन और बस संचालकों की कार्यशैली पर फिर से उंगली उठा दी है।