पत्थर खदान में ट्रक सहित पानी में डूबे ड्राईवर की मौत, रेस्क्यू के लिए क्रेन और गोताखोर बुलवाए

प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद 

321

पत्थर खदान में ट्रक सहित पानी में डूबे ड्राईवर की मौत, रेस्क्यू के लिए क्रेन और गोताखोर बुलवाए

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

मध्यप्रदेशः छतरपुर जिले के गौरिहार अनुविभाग के प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंड़ाही पहाड़िया पत्थर खदान में ट्रक सहित ड्राईवर के डूबने का मामला सामने आया है जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मनोज पाल पिता सुरेन्द्र पाल निवासी हटवा हाल निवास मक़रबई खोड़ा के रूप में पहचान हुई है। स्थानीय लोगों की मानें तो खदान संचालक द्वारा मनोज पाल जो ट्रैक्टर का ड्राइवर था, उससे काफी गहरी पत्थर खदान में ट्रक चलवा रहे थे। वहीं जिस खदान में ट्रक डूबा है उसकी गहराई लगभग 40 फीट और उससे भी ज्यादा है।

IMG 20250326 WA0149

जानकारी मिली है कि डंपर बनाफर ग्रेनाइट है, जिसमें चालक उसका ड्राइवर था। उक्त गाड़ी संख्या क्रमांक MP 16 H 1880 है। घटना और मामले की जानकारी लगाने पर SDM बलबीर रमन, तहसीलदार शारदा प्रसाद सोनी, गौरिहार तहसीलदार आकाश, नीरज थाना प्रभारी, मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और कार्यवाही में जुट गए हैं।

मामले में SDOP नवीन दुबे का कहना है कि पत्थर खदान में ट्रक सहित ड्राइवर के डूबने की जानकारी प्राप्त हुई है। जहां तत्काल गोताखोर और क्रेन मशीन बुलवाई गई है। मामले में रेस्क्यू जारी है।