Driver Ran Away with Gold : मालिक शेविंग कराने गया, इधर ड्राइवर पौने 5 करोड़ का सोना लेकर भाग गया!

गुजरात के व्यापारी के साथ छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में वारदात

345

Driver Ran Away with Gold : मालिक शेविंग कराने गया, इधर ड्राइवर पौने 5 करोड़ का सोना लेकर भाग गया!

 

Indore : गुजरात से आया जेवरात का व्यापारी शेविंग कराने गया, तभी मौके का फायदा उठाकर उसका ड्राइवर कार में रखा पौने 5 करोड़ रुपए का सोना लेकर भाग गया। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया। यह वारदात करीब 12 दिन पहले हुई थी, लेकिन मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।

देर रात शहर सहित आसपास के इलाकों में पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापे भी मारे। पुलिस के मुताबिक, अहमदाबाद निवासी जेवरात के व्यापारी धर्मेंद्र भाई ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका ड्राइवर मसरू रबारी है। यह गुजरात के बनासकांठा जिले का निवासी है। वह 4 किलो 800 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है।

धर्मेंद्र की अहमदाबाद में अंकित गोल्ड ज्वेलरी नाम से दुकान है। चोरी हुए सोने की कीमत 4 करोड़ 80 लाख रुपए आंकी जा रही है। व्यापारी ने बताया कि 8 जुलाई को उनके कर्मचारी सौरभ ने ड्राइवर मसरू रबारी के साथ कार से जेवर लेकर अहमदाबाद से इंदौर के लिए यात्रा शुरू की थी।

सौरभ ने लूनावाड़ा और संतरामपुर में कुछ व्यापारियों को सोना दिखाया और फिर झाबुआ होते हुए देर शाम इंदौर पहुंचे। गंगवाल बस स्टैंड के पास स्थित होटल शिवानी में रुकने का निर्णय लिया। कीमती सामान के चलते ड्राइवर को कार के पास रुकने को कहा, जबकि वे शेविंग कराने चले गए। लौटकर आया तो ड्राइवर और सोना दोनों गायब थे। ड्राइवर का मोबाइल भी बंद मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही सौरभ ने व्यापारी धर्मेंद्र भाई को सूचित किया। व्यापारी ने तुरंत स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। करीब 12 दिनों तक अपने स्तर पर तलाश करने के बाद आखिरकार व्यापारी ने क्राइम ब्रांच की शरण ली और मामला दर्ज कराया। शिकायत के आधार पर आरोपी ड्राइवर मशरू रबारी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम होटल के सीसीटीवी फुटेज और ड्राइवर की तस्वीरों के आधार पर उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं।