

Driving Licence Scam: पंजाब में Vigilance Chief एसपीएस परमार सहित 3 IPS अधिकारी सस्पेंड, परमार 1997 बैच के IPS – ADG रैंक के अधिकारी हैं
चंडीगढ़: महत्वपूर्ण पुलिस और प्रशासनिक घटनाक्रम में, पंजाब सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा में 1997 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह परमार को निलंबित कर दिया है, जो सतर्कता ब्यूरो, एसएएस नगर के मुख्य निदेशक के रूप में कार्यरत थे । परमार ADG रैंक के वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं।
पंजाब सरकार ने विजिलेंस के चीफ एडीजीपी एसपीएस परमार के साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉयड एआईजी स्वर्नदीप सिंह और जालंधर विजिलेंस ब्यूरो एसएसपी हरप्रीत सिंह को भी सस्पेंड कर दिया है। सरकार ने यह कार्रवाई ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में की है।
निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। भारतीय पुलिस सेवा में 1994 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा को तात्कालिक रूप से विजिलेंस चीफ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Also Read: कियोस्क बैंक में नकली नोट जमा करने पहुंचा युवक नोट छोड़कर फरार, पुलिस जांच में जुटी
सिन्हा वर्तमान में एडीजीपी, एनआरआई मामले, एसएएस नगर के पद पर कार्यरत हैं, तथा उनके पास एडीजीपी, इंटेलिजेंस का अतिरिक्त प्रभार भी है।
आधिकारिक आदेश के अनुसार, परमार और अन्य दो अधिकारियों को गंभीर कदाचार और कर्तव्य में लापरवाही के आधार पर निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय चंडीगढ़ में पंजाब के पुलिस महानिदेशक का कार्यालय होगा और उन्हें सक्षम प्राधिकारी की स्पष्ट अनुमति के बिना छोड़ने पर रोक लगा दी गई है।
उल्लेखनीय है कि परमार को हाल ही में 26 मार्च 2025 को सतर्कता विभाग का मुख्य निदेशक नियुक्त किया गया था। इतने कम कार्यकाल में उनका निलंबन पुलिस और प्रशासनिक गलीयारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।