DRM Meeting with MP’s : कोरोना काल में खत्म रेल स्टॉपेज फिर शुरू करने पर चर्चा

इस वर्ष बजट में रतलाम मंडल को 2200 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित

637

DRM Meeting with MP’s : कोरोना काल में खत्म रेल स्टॉपेज फिर शुरू करने पर चर्चा

Ratlam : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र और सांसदों की बैठक रतलाम मंडल कार्यालय में हुई। इस बैठक में कोविड के दौरान रतलाम मंडल के जिन-जिन स्टेशनों पर स्टॉपेज समाप्त किया है, उन्हें दोबारा शुरू करने का चर्चा की गई। रतलाम-झाबुआ के सांसद गुमान सिंह डामोर को बैठक का अध्यक्ष चुना गया। इस बैठक में सांसद मंदसौर सुधीर गुप्ता, सांसद गुमान सिंह डामोर, सांसद शंकर लालवानी और अन्य मौजूद थे।

मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से रतलाम मंडल की उपलब्धियों सहित सुरक्षा, संरक्षा और अधोसंरचनात्मक विकास के बारे में जानकारी दी। यह भी बताया कि इस वर्ष बजट में रतलाम मंडल को 2200 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित हुई है। सांसदों ने रतलाम मंडल के विभिन्न मुद्दों जैसे नीमच-रतलाम खंड व इंदौर-देवास-उज्जैन खंड के दोहरीकरण, इंदौर दाहोद नई रेल लाइन, महू सनावद आमान परिवर्तन कार्य को शीघ्रता से पूरा करने के बारे में चर्चा की गई।

इसके साथ ही नीमच बड़ी सादड़ी एवं रतलाम बांसवाड़ा नई रेल लाइन पर विशेष ध्यान देने, उज्जैन में क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य की शुरुआत करने, उज्जैन एवं इंदौर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को शीघ्रता से करने पर चर्चा हुई। रतलाम-इंदौर वाया फतेहाबाद के साथ उज्जैन-फतेहाबाद खंड का दोहरीकरण करने, कोटा नागदा मेमू ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाने, भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के डिब्बे बढ़ाने पर भी बात हुई।

उज्जैन स्टेशन के पास गदा पुलिया के पास नया अंडर ब्रिज का निर्माण करने, बामनिया स्टेशन पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करने, मेघनगर सहित अन्य स्टेशनों जहाँ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव है, मेघनगर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 एवं 2 पर पूरे प्लेटफार्म पर कवर शेड लगाने, चित्तौड़गढ़-रतलाम ट्रेन का दाहोद स्टेशन तक विस्तार करने, उज्जैन-दाहोद मेमू में कोच की संख्या बढ़ाने पर विचार किया गया।

कोविड के दौरान रतलाम मंडल के जिन-जिन स्टेशनों पर स्टॉपेज समाप्त किया है, उन्हें दोबारा शुरू करने का फैसला किया गया। रामदेवरा के लिए व्हाया चित्तौड़गढ़ एक नई ट्रेन चलाने, गाड़ी संख्या 19023/24 मुम्बई सेंट्रल फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस को पुन: चालू करने, शंभूपुरा स्टेनशन पर इंदौर-उदयपुर ट्रेन का ठहराव देने, चंदेरिया स्टेशन पर मेवाड़ एक्सप्रेस का ठहराव देने, चित्तौड़गढ़ स्टेरशन पर एस्केलेटर लगाने की मांग भी उठी।

समपार फाटक के स्थान पर आरओबी/आयूबी का निर्माण करने, स्टे‍शनों पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करने, खंडवा-सनावद के मध्य ट्रेन सेवा शुरू करने, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जावरा स्टेशन को शामिल करने, इंदौर से साप्ताहिक, द्विसाप्ताहिक गाड़ियों को प्रतिदिन चलाने, इंदौर से गुना, सागर, गोरखपुर, आदि स्टेकशनों के लिए नई ट्रेन शुरू करने सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।