Drug Addicts : नशाखोरी के लिए पैसे मांगे, नहीं दिए तो चाकू मारा

कार के आगे साइकल अड़ाई, दो हजार रुपए मांगे, चाकू मारा

646

Indore : कार से जा रहे एक व्यक्ति को बदमाशों ने बाइक अड़ाकर रोका और उससे नशा करने के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर चाकू से हमला कर भाग निकले। लसूड़िया पुलिस ने चंद्रशेखर पिता हरिलाल मालवीय की रिपोर्ट पर नरेश निवासी बेकरी वाली गली मालवा मिल और छोटू ठाकुर सहित एक अन्य साथी पर केस दर्ज किया है।

फरियादी ने बताया कि कल वह उनकी कार से निजी काम से जा रहे थे। इस दौरान स्कीम नंबर 136 पर तीनों बदमाशों ने उनकी कार के आगे मोटर साइकिल अड़ा दी। फरियादी जब कार से उतरा तो आरोपियों ने बताया कि उन्हें बदमाशों का खर्च उठाना पडेगा। हम पाउडर का नशा करते हैं। इसके चलते दो हजार रुपए मांगे। फरियादी ने रुपए देने से इंकार किया तो तीनों बदमाश गालियां देने लगे। इसका विरोध किया तो बदमाश छोटा ठाकुर नामक बदमाश चाकू निकाला और फरियादी पर हमला कर दिया। वहीं दोनों साथियों ने लात-घूंसों से मारपीट की। वहीं जाते-जाते चाकू से फरियादी के बाएं कंधे के पीछे व अंगूठे के बीच में वार करके भाग निकले।

इसी थाना क्षेत्र में एक और घटना सामने आई। जहां पुलिस ने फरियादी राज नंदन पिता बरन जाधव निवासी समर पार्क कॉलोनी निपानिया रोड की शिकायत पर शहजाद, लारेब, अरशद उर्फ शाहरुख उर्फ फिरोज के खिलाफ केस दर्ज किया है। राज नंदन कल निजी काम से कहीं जा रहे थे। उसी दौरान स्मृति कॉलेज के सामने एम आर 11 रोड पर उन्हें चार बदमाशों ने रोका।
चारों एक ही बाइक पर सवार होकर आए और नशा करने के लिए पैसे मांगे। फरियादी ने रुपए देने से इंकार किया तो बदमाशों ने गालियां देते हुए चाकुओं से फरियादी पर हमला कर दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है।

नशे के लिए वसूली
बाईपास रोड पर सूने स्थान पर चाकूबाजी कर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चाकू और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पूछताछ में बदमाशों ने वारदातें कबूली हैं। लसूड़िया पुलिस ने बताया कि ट्रक कंटेनर चालक राजनंदन जाधव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ 4 बदमाशों ने नशा करने के लिए अवैध हफ्ता वसूली का प्रयास किया। उसके द्वारा बदमाशों को रुपए न देने पर बदमाशों ने उसके साथ चाकू से मारपीट की।

इसके बाद पुलिस ने बदमाश शाहरुख पिता शहजाद अली निवासी झुग्गी झोपड़ी गांधीग्राम खजराना, शहजाद पिता साकिर बारिश निवासी गांधीग्राम बदला खजराना, फिरोज उर्फ कालू पिता नवाब शाह निवासी राजीव नगर बदला खजराना को विस्तारा काकड़ के पास बायपास रोड लसूडिया से गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से अवैध चाकू और बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। ये बायपास पर फिर वारदात की फिराक में थे। पुलिस सूत्रों की माने तो पकड़े गए बदमाश चैन और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। पूछताछ में इन्होंने वारदातें कबूली हैं।