Indore : हीरानगर पुलिस ने 5 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी एमआर-10 के ब्रिज के नीचे एमडी ड्रग्स की डिलिवरी देने के लिए खड़े हुए थे। ऑपरेशन प्रहार के तहत इंदौर के हीरानगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुवे दो ड्रग्स पेडलरों को गिरफ्तार किया।
पुलिस को सूचना मिली थी, कि एमआर-10 ब्रिज के नीचे दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया। जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम इरफान व शमशाद होना बताए। दोनों की तलाशी लेने पर इनके पास से मेफोड्रेन एमडी ड्रग्स मिली, जिसकी 5 लाख रुपए बताई जा रही है।
डीसीपी महेंद्र भदौरिया ने बताया कि दोनों आरोपी मूलतः इंदौर के रहने वाले हैं। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने राजस्थान और नागदा होते हुए एमडी ड्रग्स लेकर इंदौर लाना बताया। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। जल्द ही अन्य तस्करों के बारे में खुलासा होने की बात पुलिस ने कही है।