नशे के सौदागर MD ड्रग्स की तस्करी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में 

1268

नशे के सौदागर MD ड्रग्स की तस्करी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में 

Ratlam : शहर के माणकचौक थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की मोटरसायकिल से 2 व्यक्ति एमडी ड्रग्स को लेकर कहीं डिलेवरी देने जा रहे हैं।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने तत्काल टीम को मुखबिर के बताए स्थान ग्राम करमदी की तरफ से गुलाबशाह की दरगाह वाले मथुरी-रतलाम तिराहे पर नाकाबन्दी करने के निर्देश दिए जहां ग्राम करमदी की और से 1 बिना नम्बर की मोटरसायकिल आते दिखाई दी जिस पर 2 व्यक्ति बेठे थे।पुलिस ने नाकाबन्दी कर उन्हें रोका। मोटरसायकिल चालक का नाम हयात एहमद पिता जमील एहमद उम्र 29 साल निवासी वावडी के पास अशोक नगर तथा पिछे बेठे व्यक्ति असलम पिता मोहम्मद शरीफ कुरैशी उम्र 21 साल निवासी 41 हाट रोड नयापुरा को पकड़ा और वाहन चालक हयात को चैक करने पर उसकी जींस पेन्ट की दाहिनी जेब में एमडी पाया गया।और पिछे बैठे व्यक्ति असलम को चैक करने पर उसकी जींस की बाई जेब से भी एमडी मिलने पर पुलिस ने मौके पर दोनों आरोपियों से एमडी जप्त कर कार्यवाहीं करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना माणकचौक पर अपराध क्रमांक 514/14.09.23 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

IMG 20230914 WA0069 1

पुलिस ने आरोपी हयात एहमद एवं असलम कुरैशी से मादक पदार्थ किससे खरीदा पुछने पर उसने आदिल निवासी हसनपालिया से खरीदना बताया जिसकी तलाश जारी हैं।पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध में पूछताछ करेगी।आरोपियों से पुलिस ने 4.00 ग्राम एमडी जिसकी कीमत 40 हजार रुपए और बिना नम्बर की आर-15 मोटरसाइकिल लाल रंग की जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए है।

*इनकी रही सराहनीय भूमिका* 

निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उप निरीक्षक प्रवीण वास्कले, सहायक उपनिरीक्षक शिवनाथ सिंह राठौर, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक नारायण सिंह जादोन, आरक्षक संदीपसिंह भदोरिया,सुधीर सिंह,संजय सिंह कुशवाह,संजय सोनावा।