Drug Peddlers Nabbed by Police : रतलाम में MD ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 से ज्यादा नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे!

3 दिनों तक रेकी कर पुलिस ने दिया अंजाम!

314

Drug Peddlers Nabbed by Police : रतलाम में MD ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 10 से ज्यादा नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे

Ratlam : जिले के ग्राम चिकलाना में पुलिस ने गुरुवार, शुक्रवार की दरमियानी रात में MD ड्रग बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। यहां भारी मात्रा में MD तैयार की जा रही थी। मौके से करीब 2 किलो केमिकल का घोल बरामद किया गया है। पुलिस ने 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं हथियार भी जब्त किए गए हैं।

IMG 20260116 WA0045

कार्रवाई के दौरान ASP राकेश खाखा के साथ जावरा और कालूखेड़ा थाना क्षेत्र का पुलिस बल मौके पर मौजूद है। फिलहाल पूरे मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। बता दें कि पुलिस ने गुरुवार- शुक्रवार देर रात मस्जिद के पीछे स्थित एक मकान पर रात करीब एक बजे छापा मारकर यह बड़ी कार्रवाई की। उक्त मकान दिलावर खां का बताया जा रहा है, जहां बीते लगभग 1 वर्ष से अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी बनाया हुआ है। पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से करीब 5 किलो एमडी ड्रग, केमिकल से भरे कई ड्रम, MD निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों के साथ-साथ हथियार भी मिलने की जानकारी सामने आई हैं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया हैं कि यहां बड़ी मात्रा में एमडी तैयार कर उसकी सप्लाई की जा रही थी। जानकारी के अनुसार विशेष टीमें पिछले 3 दिनों से इस अवैध फैक्ट्री को लेकर रेकी कर रही थीं, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से यह छापा मारा गया। फिलहाल जब्त एमडी ड्रग, केमिकल और हथियारों की विधिवत गणना व परीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों के विरुद्ध NDPC एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया जारी हैं। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह हैं कि MD ड्रग्स पकड़ने में रतलाम पुलिस की यह पहली कार्रवाई हैं। इससे पहले प्रदेश-भर में जो भी कार्रवाई हुई है वह केंद्रीय एजेंसी द्वारा की गई!