Drug Queen Navya Malik: नव्या मलिक ने कबूला बड़े कारोबारियों से कनेक्शन! पुलिस को मोबाइल से नव्या के 3 अश्लील वीडियो मिले, एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ी युवा नेत्री का नाम भी!

नव्या मलिक को पुलिस ने 4 सितंबर तक रिमांड पर लिया

793

Drug Queen Navya Malik: नव्या मलिक ने कबूला बड़े कारोबारियों से कनेक्शन! पुलिस को मोबाइल से नव्या के 3 अश्लील वीडियो मिले, एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ी युवा नेत्री का नाम भी!

रायपुर: रायपुर की चर्चित ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक को पुलिस ने 4 सितंबर तक रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान लगातार पूछताछ हो रही है और इस पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।
नव्या ने पुलिस को पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसका कनेक्शन शराब कारोबारी अनवर ढेबर और उनके बेटे शोएब ढेबर से रहा है। उसने शोएब को अपना दोस्त बताया और साथ में पार्टी करने की बात भी कबूली। इतना ही नहीं, नव्या ने शोएब के घर का इंटीरियर डिजाइन भी किया था। इसी दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ीं। नव्या ने कबूला कि वह कई बार विदेश जा चुकी है। दुबई, सिंगापुर, तुर्की, थाईलैंड और मालदीव जैसे देशों की यात्राओं की पुष्टि हुई है।

पुलिस को शक है कि इन यात्राओं के दौरान उसके साथ राज्य के बड़े शराब कारोबारी भी मौजूद रहे। तुर्की यात्रा में दोनों तीन दिन तक साथ रहे थे। अब पुलिस इन यात्राओं के मकसद और खर्चों की गहन जांच कर रही है।
जांच में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस को एक आरोपी के मोबाइल से नव्या के तीन अश्लील वीडियो मिले हैं। मोबाइल में अन्य लड़कियों के भी वीडियो मिले हैं, लेकिन अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस सूत्रों का कहना है कि नव्या कई सवालों पर टालमटोल कर रही है। इसलिए पुलिस अब उसका नार्को टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। अधिकारियों को शक है कि इस रैकेट में कई बड़े नाम और जुड़े हुए हैं, जिन्हें सामने लाने के लिए नार्को टेस्ट जरूरी होगा।

व्यापारी की बिगड़ी तबीयत
नव्या के साथ मुंबई से पकड़े गए कारोबारी पीके अग्रवाल से भी पूछताछ हो रही है। लेकिन सोमवार सुबह क्राइम ब्रांच में पूछताछ के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस को इस रैकेट में रायपुर, दुर्ग और भिलाई की कई युवतियों का कनेक्शन मिला है। इनमें से कुछ को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ी युवा नेत्री भी इस नेटवर्क में शामिल हो सकती है। साथ ही कई बड़े घरानों के युवकों के नाम भी जुड़े होने की आशंका है।