Drug Smuggler Arrested : राजस्थान से लाकर तस्करी करने वाले 2 आरोपी ₹3 लाख की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार! 

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, भागने की कोशिश में युवकों को घेराबंदी करके पकड़ा!

316

Drug Smuggler Arrested : राजस्थान से लाकर तस्करी करने वाले 2 आरोपी ₹3 लाख की ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार! 

Indore : शहर में नशे के खिलाफ चल रही पुलिस कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच ने दो तस्कर युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एमआर-4 क्षेत्र में सिद्धेश्वर जालंधर नाथ महादेव मंदिर के पास की गई, जहां बाइक पर बैठे दो युवक संदिग्ध हालत में दिखाई दिए। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे इन युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वीरेन्द्र दयाल उर्फ वीरू (32 वर्ष) और सचिन सिंह ठाकुर उर्फ गोलू (20 वर्ष) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से 22.19 ग्राम ब्राउन शुगर और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई।

जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई गई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों से ब्राउन शुगर खरीदते और इंदौर में ऊंचे दाम पर नशे के लती युवाओं को बेचते थे। उनके खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत प्रकरण 86/2025 दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।