Drug Smugglers Caught : 7 लाख की MD ड्रग्स के साथ दो पकड़ाए, हथियार भी जब्त

शहर में ड्रग सप्लाय मामले में अब तक 9 तस्कर गिरफ्तार

601

Indore : बुधवार रात क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान के एक तस्कर और इंदौर में MD ड्रग्स की डिलीवरी लेने वाले को पकड़ लिया। इन दोनों से पुलिस ने हथियार भी जब्त किए हैं। क्राइम ब्रांच को ये लिंक सप्ताह भर पहले पकड़े गए कुछ तस्करों से मिली थी।

क्राइम ब्रांच ने एक सप्ताह पहले 5 आरोपियों को पकड़ा था। इनमें राजस्थान का एक तस्कर भी था। पकड़ाए ने पूछताछ में ऐसे कई ठिकाने बताए, जहां से नशे के कारोबारी शहर में ड्रग्स भेज रहे है। एक दिन पहले इसी मामले में एक महिला और पुरूष की गिरफ्तारी भी हुई थी।

क्राइम ब्रांच के टीआई धरेंन्द्र सिंह भदौरिया की टीम ने जावेद पिता रशीद खान गांधीनगर और उसके साथी वसीम पिता हबीब खान प्रतापगढ़ राजस्थान को पकड़ा है। इनके पास से करीब 70 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली, इसकी कीमत करीब 7 लाख रुपए है।

पकड़े गए तस्करों में वसीम इंदौर में माल सप्लाई करने आया था, जिसे टीम ने दबोच लिया। इनके पास पास से तीन देशी कट्‌टे और 6 राउंड भी मिले। एक बाइक भी जब्त की गई।

पकड़े गए तस्करों में जावेद के विरुद्ध पहले भी मामले पंजीबद्ध हैं। वह 4 साल जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आया था और उसने आते ही अपने साथी तस्कर के साथ मिलकर और इंदौर आस-पास मादक पदार्थ की तस्करी करना शुरू कर दिया था।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम लगातार अवैध मादक पदार्थों तस्करी में लिप्त लोगों के संबंध में गोपनीय जानकारियां संकलित कर रही है।

इस दौरान क्राइम ब्रांच टीम को बताया गया कि एक व्यक्ति गांधीनगर क्षेत्र में गड्ढे वाली मल्टी के पास सार्वजनिक शौचालय के पीछे एमडी ड्रग्स किसी राजस्थान के साथी तस्कर से लेने वाला है।

इस सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना गांधीनगर की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए बताए स्थान पर पहुंचे, जहां पर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर संदिग्ध दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते घेराबंदी कर पकड़ा गया।

सोनू ने दी थी इसकी लिंक

क्राइम ब्रांच के टीआई भदौरिया ने एक सप्ताह पहले अजय यादव, अमन कौशल, साहिल यादव, रोहित वर्मा और सोहैल उर्फ सोनू खान प्रतापगढ़ को पकड़ा था। इन तस्करों के पास से 18 लाख कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की गई थी।

सोनू ने बताया था कि अजय और रोहित के बीच ड्रग्स को लेकर कॉम्पिटिशन चल रहा था। इस मामले में वह समझौता कराने के साथ माल की सप्लाई करने आया था।

सोनू से मिली इस जानकारी के बाद दो दिन पहले भी एक महिला सहित दो लोगों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में अभी और भी लोग पकड़ाएंगे।