Drug Supplier  : नशे के जाल में उलझाने वाले दो गिरफ्तार

फ्लैट किराए पर लेकर करवाते थे नशे की पुड़िया सप्लाई

759

 

Indore : विजयनगर पुलिस ने ऐसे दो युवकों को पकड़ा है, जो किराए पर फ्लैट लेकर छात्रों, प्राइवेट सेक्टर तथा पूल क्लब में जाने वाले युवाओं को नशे की पुड़िया सप्लाय करते थे। कुछ दिन पहले पुलिस ने मेघदूत गार्डन के सामने से इनके साथियों को पकड़ा था। पकड़े गए साथियों ने दोनों युवकों के नाम बताए, तभी से पुलिस को इनकी तलाश थी।

विजयनगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि नशा करने वाले कुछ युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि नशा देवेश और गगन उपलब्ध करवाते हैं। विजय नगर पुलिस टीम ने ऐसे क्षेत्र जहाँ स्टूडेंट एवं कामकाजी युवक रहते हैं, वहां अपने सूत्र लगाए थे, जिनसे सूचना मिली कि क्षेत्र के स्कीम नं.54 के कुछ फ्लैट में कुछ नवयुवक ज्यादा आते हैं। यहाँ कोई संदिग्ध गतिविधि चल रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने वहां दबिश दी और 6 युवकों को पकड़ा जो गांजे के नशे में थे।

पूछताछ करने पर उनसे जानकारी मिली कि उन्हें गांजा पीने के लिए देवेश और गगन उपलब्ध करवाते है। युवकों ने यह भी बताया कि देवेश और गगन मेघदूत गार्डन सर्विस रोड पर घूम कर ग्राहक ढूंढ रहे हैं। तस्दीक करने पर पुलिस टीम ने मेघदूत सर्विस रोड से दो युवकों को पकड़ा। पूछताछ करने पर युवकों ने अपने नाम देवेश राज पिता प्रेमशंकर और गगन पिता कन्हैयालाल लोदवाल बताए।

उनके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा मिला। पूछताछ पर उसने बताया कि देवेश किराए पर फ्लैट लेकर स्टूडेंट, कॉल सेंटर में काम करने तथा पूल क्लब में स्नूकर खेलने वालों से दोस्ती कर उन्हें नशे की लत लगवाकर उन्हे सप्लाय करके नशा करवाता है। नशा बेचने वाले दोनों आरोपियों और नशा करने वालों सहित 8 को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है।