Drug Support : कांग्रेस सांसद बोले, ड्रग्स से जिंदगी के दर्द कम

566
Drug Support

Drug Support : कांग्रेस सांसद बोले, ड्रग्स से जिंदगी के दर्द कम

New Delhi : जाने-माने वकील और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी (KTS Tulsi) ने ड्रग्स को लेकर अजीब बयान दिया। सांसद ने गुटखा, शराब और सिगरेट की तरह Drugs को भी छूट दिए जाने की बात कही।

उनका कहना था कि Drugs जीवन की जरूरत है। यह जिंदगी के दर्द को कम करता है। इसका संतुलित इस्तेमाल किया जाना चाहिए। शाहरुख़ के बेटे आर्यन की गिरफ़्तारी के बाद Drugs मामला चर्चा में है।

Drug Support : कांग्रेस सांसद बोले, ड्रग्स से जिंदगी के दर्द कम

तुलसी ने कहा कि नुकसान तो शराब, तंबाकू और गुटखा भी पहुंचाता है लेकिन टैक्स देने के बाद जब इन ड्रग्स के सेवन की इजाजत है तो ड्रग्स की क्यों नहीं!

उनका कहना था कि कई बार Drugs को दवा के दिया जाता है! फिर इसके इस्तेमाल को मंजूरी क्यों नहीं दी जाए! सांसद तुलसी का तर्क है कि लोगों के शोषण को रोकने के लिए NDPS Act 1985 में संशोधन होना चाहिए।

Drug Support : कांग्रेस सांसद बोले, ड्रग्स से जिंदगी के दर्द कम

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी (KTS Tulsi) जाने-माने कानूनविद् हैं। पिछले साथ वे अपने परिवार के साथ PM Narendra Modi से मिलने गए थे। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई थी।

आर्यन मामला
लोकप्रिय अभिनेता शाहरुख के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को 2 अक्टूबर को मुंबई से गोआ जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक पार्टी में पकड़ा गया था। इस दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने यहां छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें आर्यन खान भी था।

Drug Support : कांग्रेस सांसद बोले, ड्रग्स से जिंदगी के दर्द कम

पकड़े गए लोगों के पास ड्रग्स होने की बात सामने आई थी। इस मामले में अभी तक 2 नाइजीरियाई समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आर्यन खान अभी आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

Also Read: Two Crooks Killed : Mukhtar Ansari के 2 गुर्गे Encounter में ढेर 

आज फिर उसकी जमानत पर बहस होने वाली है। आर्यन खान को गुरुवार-शुक्रवार तक जमानत नहीं मिली, तो फिर कोर्ट में दिवाली की छुट्टियां हो जाएगी और शाहरुख के बेटे को 16 दिन और जेल में रहना पड़ सकता है।