
Drug trade Under the Guise of Politics : रतलाम में नशे का धंधा करने वालों के पास हथियार, सेना का फर्जी ID और पुलिस की वर्दी भी मिली!
Ratlam : जिले के जावरा के पास ग्राम चिकलाना में गुरुवार-शुक्रवार की रात में एक आलीशान मकान में 1 बजे पुलिस टीम ने छापा मारकर 11 करोड़ 32 लाख रुपए मूल्य की साढ़े दस किलो एमडी ड्रग्स, 300 लीटर मेफाड्रोन कैमिकल, 12 बोर की 2 रायफल और 91 कारतूस जब्त किए हैं। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर टीम का नेतृत्व कर रहें एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी जावरा विवेक लाल के नेतृत्व में कालूखेड़ा, बिलपांक और औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी के साथ 17 सदस्यीय टीम ने रात्रि में दिलावर खान पठान के आलिशान बंगले पर दबिश देकर 16 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

जहां दिलावर के बेटे अजहर के नाम बना जम्मू-कश्मीर राइफल्स का फर्जी आर्मी आइडियंटी कार्ड और 2 मोर, 4 तितर, 2 जीप और बड़ी संख्या चंदन की लकड़ियां जब्त करते एक पुलिस वर्दी भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने जहां से दिलावर खान पिता फिरदौस लाला निवासी चिकलाना, याकूब पिता फकीरगुल खान निवासी देवल्दी, इमरान पिता इस्माइल खान निवासी चिकलाना, शोएब पिता अलीम खान निवासी भीलवाड़ा, अजहर पिता दिलावर खान निवासी चिकलाना, अयाज पिता दिलावर खान निवासी चिकलाना, विनोद पिता बाबूनाथ निवासी बरखेड़ी, विक्रम पिता बाबूनाथ निवासी बरखेड़ी, रईस पिता रहीम गुल निवासी चिकलाना, शाहबाज पिता मीर बादशाह निवासी देवल्दी, फरीदा पति दिलावर खान, बखमीना पति याकूब खान, फिजा पति अजहर खान, शायना पति दिलावर लाला, मुमताज पति इस्माइल खान पठान तथा एक नाबालिक आरोपी सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं इनका सिंडीकेट का राजस्थान, गुजरात, मुंबई तथा दुबई में फैला हैं!

रतलाम जिले की पुलिस द्वारा नशे के कारोबार के इस डिस्क्लोज से प्रदेशभर में हड़कंप मच गया हैं। फिलहाल रतलाम पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें 5 महिलाएं हैं जो इस नशें के कारोबार से जुड़े थे। जिनका मुखिया दिलावर खान ने पठान हैं जिसने सियासत का सहारा लेकर ड्रग्स की दुनिया में कदम रखा और इस कारोबार में अपने रिश्तेदारों को भी इनवाल्व कर लिया जो आजाद समाज पार्टी का पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हैं जिसने जावरा से 2023 में आजाद समाज पार्टी के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ा था जिसे बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा था। जिसके आलिशान मकान में नशें का कारोबार के अलावा हथियारों में 2 राइफलें और 91 कारतूस बरामद किए हैं!
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका!
इस ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण विवेक कुमार लाल, एसडीओपी संदीप मालवीय, निरीक्षक अय्यूब खान, निरीक्षक सत्येंद्र रघुवंशी, निरीक्षक गायत्री सोनी, उप-निरीक्षक रघुवीर जोशी, उप-निरीक्षक राजेश मालवीय, मनमोहन शर्मा, नारायण जादौन, राहुल जाट, दिलीप रावत, मयंक व्यास, ललित जगावत, राधेय, धीरज, रवि चंदेल, हर्षदीप गोल्डी सहित पुलिस टीम की अत्यंत सराहनीय भूमिका रहीं!
देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं एसपी अमित कुमार!





