Drug Trafficking: घर में मिले10, 20, 50 और 100 रुपये के इतने नोट कि पुलिसवालो के बस में नहीं था गिनना, 20घंटे चली गिनती ,फिर 4 मशीनें लगानी पड़ी ?

764

Drug Trafficking: घर में मिले10,20, 50 और100 रुपये के इतने नोट कि पुलिसवालो के बस में नहीं था गिनना, 20घंटे चली गिनती ,फिर 4 मशीनें लगानी पड़ी ?

प्रतापगढ़: सोशल मीडिया पर 24 घंटे से उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की बहुत चर्चा हो रही है। यहां का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिस्‍तर पर बहुत सारे नोट बिखरें हैं। कई पुलिसवाले बैठकर नोटों की गिनती कर रहे हैं। नोट इतने ज्‍यादा हैं कि कुछ महिला पुलिसकर्मी बीच-बीच में पसीना पोंछती नजर आईं। लोगों के मन में उत्‍सुकता है कि आखिर ये घर किसका है और ये पैसे कहां से आए। घर में नोट इतने ज्‍यादा थे कि गिनने वाली 4 मशीन मंगानी पड़ी।

जेल में बंद गैंगस्टर राजेश मिश्रा के परिवार की पूरी कुंडली, जिसके घर में मिले इतने नोट, 22 घंटे तक गिनते-गिनते थक गए पुलिसवाले - Pratapgarh gangster ...

ये यूपी में प्रतापगढ़ के मानिकपुर में ड्रग माफिया राजेश मिश्रा का घर है जहां नोट गिने जा रहे हैं। 22 पुलिस वाले चार मशीनों के साथ 20 घंटे तक नोट गिनते रहे जो दो करोड़ से ज्यादा थे। पूरे घर में जहां देखो, पॉलीथिन बंधी थीं जिनमें 10,20,50 और सौ के नोट थे। पूरे घर में नोटों की पोटलियां रखी थीं। ड्रग तस्कर राजेश मिश्रा का पूरा परिवार गांजे और स्मैक का धंधा करता था जिनमें उसकी पत्नी रीना मिश्रा, दो बेटियां और दो भतीजे शामिल हैं जो अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। दर्जन भर केस राजेश पर हैं और जेल जाना उसके लिए बड़ी बात नहीं। पत्नी भी जेल जा चुकी है लेकिन धंधा चलता रहा। घर में तीन लाख का गांजा मिला और 11 लाख की स्मैक। करोड़ों का घर। प्रतापगढ़ में 20 घंटे बाद नोटों की गिनती पूरी, मादक पदार्थों के तस्कर राजेश मिश्र की पत्नी समेत परिवार पुलिस हिरासत में - pratapgarh drug smuggler family ...

शनिवार सुबह मिले रुपयों के ढेर की गिनती 20 घंटे तक चलती रही। इनमें अधिकतर 10, 20, 50 और 100 रुपये के नोट थे। दावा किया जा रहा है कि दो करोड़ की नकदी बरामद की गई है। इसके साथ ही एक करोड़ रुपये के मादक पदार्थ भी मिले हैं।

दरअसल ये घर जिले के कुख्‍यात मादक तस्‍कर राजेश मिश्रा का है। मानिकपुर इलाके के गांव मुंदीपुर में रहने वाले राजेश मिश्रा के पिता ने यह काला धंधा शुरू किया था। फिर इसे राजेश और उसके बच्‍चों ने विरासत की तरह संभाला। तीन पीढ़ियों से चल रहे इस काले साम्राज्‍य ने पूरे इलाके का नाम बदनाम कर दिया। पुलिस ने तस्‍कर की पत्‍नी रीना देवी, बेटे विनायक और बेटी कोमल को हिरासत में ले लिया है। परिवार के सदस्‍य यश कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Rajesh Mishra Cash Case: गांजा तस्कर के घर छापेमारी, बोरियों और डिब्बों से निकले 20000000 कैश; गिनते-गिनते पुलिस के छूटे पसीने - Punjab Kesari

जेल में बंद है तस्‍कर, पत्‍नी चला रही थी काला धंधा

राजेश मिश्रा पर गांजा और स्‍मैक तस्‍करी के 14 मुकदमे दर्ज हैं। उस पर गैंगस्‍टर भी लगा है। वह पहले से जेल में बंद चल रहा है। पत्‍नी रीना देवी भी 15 दिन पहले ही जेल से छूटी थी। उसके ऊपर भी छह मुकदमे हैं। पति के जेल में होने के दौरान रीना अपने बेटे और बेटी के साथ मिलकर काले धंधे का संचालन कर रही थी। इस धंधे से राजेश मिश्रा के परिवार ने करोड़ों रुपये कमाए हैं।ड्रग माफिया ने अपने घर की मजबूत किलेबंदी की है। उसका एक पुराना घर है। उसने काली कमाई के पैसों से नया शानदार घर बनवाया। पुराने और नए घर को एक गलियारे के माध्‍यम से जोड़ दिया। हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए ताकि बाहर गेट पर कोई आए तो पता चल जाए।

Video viral Porn Stunt: लखनऊ के शहीद पथ पर चलती कार से बाहर झांकते लड़की ने कपड़े उतारे 

Jungle Safari के दौरान गाड़ी में बैठे-बैठे सेल्फी ले रही महिला को खींच ले गया खूंखार शेर,रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो!