Drugs Seized from Jhabua : झाबुआ के मेघनगर में एक कारखाने से ₹168 करोड़ की 112 किलो मेफेड्रोन ड्रग जब्त, 4 गिरफ्तार!

कारखाने से 36 किलो मेफेड्रोन पाउडर और 76 किलो लिक्विड मेफेड्रोन जब्त!

515

Drugs Seized from Jhabua : झाबुआ के मेघनगर में एक कारखाने से ₹168 करोड़ की 112 किलो मेफेड्रोन ड्रग जब्त, 4 गिरफ्तार!

Bhopal : प्रदेश में एक बार फिर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई। पुलिस ने करीब 168 करोड़ कीमत का 112 किलो नशीला पदार्थ मेफेड्रोन बरामद किया गया। इससे पहले भोपाल में 1814 करोड़ का 907.09 किलो मेफेड्रोन बरामद हुआ था।

राजस्व और सूचना निदेशालय (डीआरआई) ने आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के मेघनगर में मेफेड्रोन का अवैध उत्पादन कर रहे कारखाने का भंडाफोड़ किया। कारखाने के निदेशक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि कारखाने से करीब 168 करोड़ की अनुमानित कीमत वाला नशीला पदार्थ जब्त किया गया।

मेघनगर औद्यौगिक क्षेत्र में संचालित किए जा रहे इस कारखाने की सूचना पर शनिवार तड़के जांच की गई। बताया गया कि इस कारखाने से 36 किलो मेफेड्रोन पाउडर और 76 किलो लिक्विड मेफेड्रोन जब्त किया। साथ ही कच्चा माल और उपकरण भी जब्त किए गए। इस इकाई को सील कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 168 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। कारखाने से लिए नमूनों की एक अपराध विज्ञान प्रयोगशाला से जांच कराई गई जिसमें मेफेड्रोन होने की पुष्टि हुई।

इससे पहले गुजरात पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 5 अक्टूबर को भोपाल में मादक पदार्थ के कारखाने का भंडाफोड़ किया था। वहां से 907.09 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया था, जिसकी अनुमानित कीमत 1814 करोड़ रुपए है।