Drugs Smuggling in Ambulance : एंबुलेंस में ड्रग्स की तस्करी, 2 तस्कर पकड़ाए, एंबुलेंस भी जप्त!

जानिए क्या हैं मामला!

967

Drugs Smuggling in Ambulance : एंबुलेंस में ड्रग्स की तस्करी, 2 तस्कर पकड़ाए, एंबुलेंस भी जप्त!

Ratlam : तस्कर, तस्करी करने के नए-नए तरीके ढुंढते हैं लेकिन पुलिस तंत्र के आगे आखिर उन्हें घुटने टेकने पड़ जाते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें MDMA की तस्करी करने के लिए तस्करों ने अस्पताल की एम्बुलेंस का सहारा लिया लेकिन उनका यह तरीका पुलिस के खुफिया तंत्र के आगे फिका पड़ गया। इसके लिए मंदसौर जिले के तस्करों ने भावगढ़ अस्पताल में अटैच जननी एंबुलेंस का सहारा लिया इसके पहले ही रिंगनोद थाना पुलिस को इस बात की भनक लग गई और उन्होंने एम्बुलेंस रोककर तलाशी ली तो उसमें 100 ग्राम MD ड्रग्स मिली। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और उसके साथी को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की हैं।

IMG 20250715 WA0032

सोमवार को एसपी अमित कुमार ने एम्बुलेंस में ड्रग्स तस्करी का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रिंगनोद थाना पुलिस ने रिंगनोद-कलालिया रोड़ पर माता मलकी फंटे के पास नाकाबंदी की और और दलोदा की और से आ रही एम्बुलेंस को रोका, ड्राइवर ललित (30) पिता इश्वरलाल पाटीदार निवासी अंबिकानगर दलौदा, उसके साथ ड्राइवर सुभाष (39) पिता किशोरदास बैरागी निवासी ग्राम कोटड़ा बहादुर थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर को गिरफ्तार करते हुए इनसे डेढ़ लाख रुपए की 100 ग्राम MD ड्रग्स, एम्बुलेंस नम्बर G-04-NS-7433 जप्त की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर 2 दिनों का रिमांड लिया गया पुलिस पकड़े गए आरोपियों से ड्रग्स के बारे में पुछताछ करेगी।

आरोपियों को पकड़ने में गठित टीम के थाना प्रभारी रिंगनोद आनन्द सिंह आजाद, टीआई शिवेन्द्र कुमार, संजय बोराना सहित टीम की भूमिका रहीं!