Drugs Worth Rs. 2.5 Cr Seized : इंदौर में बेचने लाई गई ढाई करोड़ की 255 ग्राम MD ड्रग के साथ क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को पकड़ा!

क्राइम ब्रांच ने इस साल अभी तक 46 मामलों में 84 तस्करों से 11 करोड़ की ड्रग जब्त की!

433

Drugs Worth Rs. 2.5 Cr Seized : इंदौर में बेचने लाई गई ढाई करोड़ की 255 ग्राम MD ड्रग के साथ क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को पकड़ा!

 

Indore : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इंदौर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से ड्रग्स की सप्लाई करने आए दो तस्करों को रेलवे अंडरब्रिज MR-4 रोड के पास गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से 255 ग्राम MD ड्रग्स (अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपए), एक मोटरसाइकिल और दो आईफोन बरामद किए।

IMG 20250601 WA0053

गिरफ्तार तस्करों की पहचान नसीब खान (21 वर्ष) और साहिल मंसूरी (20 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम कोटड़ी, प्रतापगढ़ (राजस्थान) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे सस्ते दामों पर राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर और आसपास महंगे दामों में बेचने की योजना बना रहे थे। आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने NDPS एक्ट 8/22 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से उनके गैंग और नेटवर्क के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

इंदौर क्राइम ब्रांच ने 2025 में अब तक 46 मामलों में 84 तस्करों को गिरफ्तार कर लगभग 11 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध नशीली सामग्री जब्त की है। पुलिस आयुक्त संतोष सिंह के निर्देशन में यह अभियान लगातार जारी है।