Drunk Army Man Arrested:राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री से छेड़खानी

462
Drunk Army Man Arrested:

Drunk Army Man Arrested:राजधानी एक्सप्रेस में महिला यात्री से छेड़खानी

नयी दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रहे डाउन राजधानी ट्रेन में दो महिला से छेड़छाड़ करने के मामले में जीआरपी ने सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जवान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के पेशावा थाना क्षेत्र के बसेरा गांव निवासी नवाब सिंह का पुत्र विनीत कुमार बताया जाता है.

नशे में धुत्त जवान के द्वारा छेड़खानी की हरकत से तंग महिला यात्री ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद छपरा जंक्शन पर कार्रवाई की गयी.

न्यू जलपाईगुड़ी में है जवान की तैनाती

जानकारी के अनुसार जवान न्यू जलपाईगुड़ी में जवान की तैनाती है. वह ट्रेन से न्यू जलपाईगुड़ी जाने के लिए अलीगढ़ से ट्रेन में चढ़ा था. वहीं बी-10 कोच में ही किशनगंज की रहने वाली महिला भी सफर कर रही थी कि तभी लखनऊ के समीप उक्त जवान नशे की हालत में उसके साथ छेड़खानी करने लगा. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर की.

बलिया में नहीं हो सकी कार्रवाई, छपरा से गिरफ्तार

जिसके बाद रेलवे की कंट्रोल से पुलिस को इस संदर्भ में जानकारी मिली तत्पश्चात बलिया में उसे पकड़ने के लिए पुलिस जैसे ही कोच में पहुंची ट्रेन खुल चुकी थी. तत्पश्चात उसे जीआरपी द्वारा छपरा जंक्शन पर गिरफ्तार कर लिया गया

Unique Offer: खरीदें.. मुफ्त पाएं बीयर, दुकानदार का अनूठा ऑफर