Drunk & Drive : शराबी वाहन चालकों पर काबू के लिए ट्रैफिक पुलिस एक्शन में!
Indore : शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए यातायात पुलिस ने अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए 50 दो पहिया तथा चार पहिया वाहन जब्त किए गए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात प्रबंधन महानगर महेश चंद जैन ने यातायात प्रबंधन पुलिस के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले गैर जिम्मेदार वाहन चालकों पर कार्यवाही की जाए। ब्रीथ एनालाइजर मशीन के साथ चेकिंग पॉइंट लगाकर कार्यवाही करें। निर्देश के अनुसार यातायात प्रबंधन पुलिस के सभी अधिकारियों द्वारा बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ चेकिंग पॉइंट लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले गैर-जिम्मेदार वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 50 दो पहिया तथा चार पहिया वाहन जब्त किए गए।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार पाटीदार के साथ सहायक पुलिस आयुक्त सुनील शर्मा व सूबेदार अमित कुमार यादव ने बंगाली चौराहा क्षेत्र में चैकिंग की एवं सूबेदार सुरेन्द्र सिंह, सूबेदार राजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा कनाड़िया क्षेत्र में चैकिंग पॉइंट लगाकर कार्यवाही की गई। सहायक पुलिस आयुक्त बसन्त कुमार कौल, यातायात प्रबंधन जोन-1 के साथ क्यूआरटी 2 व सूबेदार चंद्रेश मरावी, सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी द्वारा रोबोट चौराहा, निपानिया पर चेकिंग की गई, जिसमें 10 से अधिक दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों पर कार्यवाही हुई।
सहायक पुलिस आयुक्त अरविंद तिवारी के साथ क्यूआरटी- 5 प्रभारी निरीक्षक एम एस मंडलोई, सूबेदार सुमित बिलोनिया, सूबेदार राजू सांवले की टीम द्वारा चोइथराम मंडी चौराहा पर चेकिंग कर 13 दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों पर कार्यवाही की गई। सहायक पुलिस आयुक्त अजित सिंह चौहान के साथ सूबेदार ब्रजराज अजनार एवं अरुण यादव ने टेम्पो ट्रैवलर सहित 8 से अधिक वाहनों पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार विभिन्न टीमों द्वारा शाम से ही अपने-अपने क्षेत्र के चौराहे पर, शराब दुकानों, अहातों, बियर बारो, पब के आने-जाने वाले रास्तों, मुख्य मार्गों पर चेकिंग पॉइंट लगाए और शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर 50 वाहनों पर कार्यवाही कर वाहन जब्त किए।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही
शराब पीकर वाहन चलाने वाला चालक उसके स्वयं तथा दूसरों के जीवन को संकट में डालते हैं। ऐसे गैर जिम्मेदार वाहन चालकों के वाहन जब्त कर उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही निर्देश दिए गए हैं। शराब पीकर वाहन चलाना मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दंडनीय है। इसमें संबंधित वाहन न केवल जब्त होता है, बल्कि न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया जाता है जहां कम से कम जुर्माना 10 हजार रुपए देय होता है। किसी भी वाहन चालक को ऐसी अप्रिय स्थिति का सामना ना करना पड़े। चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगी।
यातायात पुलिस की अपील
होली, रंगपंचमी का त्यौहार अपने परिवार के साथ, दोस्तों के साथ अच्छे से मनाएं, लेकिन शराब पीकर वाहन न चलाएं। शराब पीकर वाहन चलाने से सर्वाधिक मौतें होती हैं और सबसे ज्यादा दुर्भाग्य यह होता है कि जब शराब पीकर वाहन चलाने वाले दूसरे सड़क उपयोगकर्ता, आम जनमानस के जीवन को संकट में डालते हैं तो मृत्यु का कारण बनता है। यातायात पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि जिम्मेदार बनें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहे व दूसरों को सुरक्षित रखें।