नशे में धुत शिक्षक का स्कूल में हंगामा: CCTV में कैद 

356

नशे में धुत शिक्षक का स्कूल में हंगामा: CCTV में कैद 

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लैलूंगा विकासखंड के सेजेस लारीपाना शासकीय विद्यालय में एक शिक्षक ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। शिक्षक महेश राम सिदार नशे की हालत में स्कूल पहुंच गए। नशे में धुत शिक्षक ने विद्यालय परिसर में गाली-गलौज और हंगामा किया जिससे स्कूल परिसर में दहशत का माहौल निर्मित हो गया।

प्रधानपाठक और अन्य शिक्षकों ने नशेबाज शिक्षक को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन शिक्षक की हरकतें बढ़ती ही गईं। इस दौरान उन्होंने शासकीय कार्य में भी बाधा उत्पन्न की।

IMG 20251012 WA0021

पूरा घटनाक्रम विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है।शिक्षक महेश राम सिदार ने नशे की हालत में खुद का वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल भी कर दिया। घटना से आक्रोशित विद्यालय प्रबंधन ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए लैलूंगा थाना और जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत कर दी है। प्रबंधन ने शिक्षक पर विभागीय कार्यवाही और निलंबन की मांग की है। फिलहाल, पुलिस और शिक्षा विभाग दोनों स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।गौरतलब है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि, अब किसी भी शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने पर सीधे FIR दर्ज होगी और उसे नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा। मंत्री गजेंद्र ने कहा कि, जल्द ही इस संबंद में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएंगे, ताकि ऐसे मामलों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जा सके।