
Jahazpur Jail में जेलर का नशे में उत्पात: अर्धनग्न हालत में पहुंचे, प्रहरी से हाथापाई- जांच के आदेश
Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर उपजेल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां तैनात जेलर ओमप्रकाश ने कथित रूप से शराब के नशे में हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि वे अपने सरकारी क्वार्टर में शराब पीने के बाद अर्धनग्न अवस्था में जेल परिसर पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरी से बहसबाजी और हाथापाई करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अस्पताल में भी उत्पात मचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 9 बजे के आसपास जेलर ओमप्रकाश नशे की हालत में अपने क्वार्टर से बाहर निकले और सीधे जेल परिसर में घुस गए। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात प्रहरी से किसी बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया। जब स्थिति बिगड़ने लगी तो बाकी कर्मचारी बीच-बचाव में आए, लेकिन जेलर शांत नहीं हुए। कुछ देर बाद स्थानीय पुलिस को बुलाया गया और ओमप्रकाश को काबू में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में भी उन्होंने डॉक्टरों और स्टाफ के साथ अभद्रता की, जिसके बाद उन्हें पुलिस की निगरानी में रखा गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें जेलर ओमप्रकाश को नशे में बहकते और हंगामा करते देखा जा सकता है।
जेल विभाग ने घटना का संज्ञान लेते हुए विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। संभागीय जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया आचरण सेवा नियमों का गंभीर उल्लंघन हुआ है, और इस मामले में सस्पेंशन या निलंबन जैसी कार्रवाई की संभावना है।
स्थानीय प्रशासन ने भी पुलिस रिपोर्ट और वायरल वीडियो के आधार पर तथ्यों की पुष्टि की है। फिलहाल ओमप्रकाश को ड्यूटी से हटाकर जांच पूरी होने तक मुख्यालय से जोड़ा गया है।
इस घटना ने न केवल जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं बल्कि राजकीय सेवाओं में अनुशासन और मर्यादा की कमी पर भी बहस छेड़ दी है।





