DSP Arrested in Fake Encounter Case : बंशी गुर्जर के फर्जी एनकाउंटर मामले में CBI ने डीएसपी को गिरफ्तार किया!

जिसे एनकाउंटर में मृत बताया वह बाद में एक अन्य मामले में गिरफ्तार हुआ!

208
DSP Arrested in Fake Encounter Case

DSP Arrested in Fake Encounter Case : बंशी गुर्जर के फर्जी एनकाउंटर मामले में CBI ने डीएसपी को गिरफ्तार किया!

Indore : नीमच क्षेत्र में वर्ष 2009 में बंशीलाल उर्फ शिवा पिता रामलाल गुर्जर के फर्जी एनकाउंटर मामले में दिल्ली की सीबीआई टीम ने इंदौर जिले में पदस्थ डीएसपी एडविन कैर को गिरफ्तार किया। नीमच के कुख्यात अपराधी और तस्कर को पुलिस ने एनकाउंटर में मृत बताया था, जबकि वह जीवित था। 2009 में पुलिस ने बताया था कि कुख्यात तस्कर बंशी गुर्जर के साथ कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। इसमें बंशीलाल की झूठी मौत होना बताया गया था।
मामला कोर्ट तक पहुंचा तो कोर्ट ने सीबीआई को जांच के निर्देश दिए थे। सीबीआई ने मामले की जांच की। तब नीमच थाने में बतौर थाना प्रभारी एडविन कैर पदस्थ थे। जांच में उनकी भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। उनके खिलाफ सबूत मिलने के बाद मंगलवार रात को टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Also Read: Bail for Drug Traffickers : नशीले कफ सीरप के तस्कर पिता-पुत्र की 7 महीने बाद जमानत मिली, पुलिस सतर्कता बढ़ाएगी!

बंशी गुर्जर नीमच क्षेत्र का कुख्यात तस्कर है और उस पर तस्करी के कई मामले दर्ज है। वर्ष 2009 में पुलिस द्वारा बताया था कि बंशी गुर्जर के साथ कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी। जिसमें बंशीलाल की मौत होना बताई गया। लेकिन, ग्रामीणों में चर्चा चलती रही कि बंशीलाल जिंदा है।

पुलिस ने 2011 में एक केस में बंशीलाल के साथी घनश्याम धाकड़ को गिरफ्तार किया तो उनसे बताया था कि फरारी के दौरान वह बंशीलाल के साथ था। बाद में 20 नवंबर 2011 को उज्जैन में बंशीलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया। जांच में यह भी पता चला कि खुद को मृत बताने के लिए आरोपी ने नकली दस्तावेज भी बनवाए थे। इस मामले में कोर्ट ने उसे सात साल की सजा दी थी। बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया।