सड़क दुर्घटना में DSP घायल

962

 

dsp injured

बुरहानपुर। बीती देर रात इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से निम्बोला थाना प्रभारी प्रशिक्षु DSP रोहित राठौड़ बुरी तरह से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार वे पुलिस के वाहन से निम्बोला से बुरहानपुर जा रहे थे। रास्ते में रइपुरा गांव में सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायल राठौर को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।