
DSP Transfer List : मध्यप्रदेश पुलिस के 69 DSP के तबादले, पहली में 31 और दूसरी में 38 के नाम!
Bhopal : लंबे समय बाद आज प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने मंगलवार रात एमपी पुलिस के 69 पुलिस उप अधीक्षकों (डीएसपी) के तबादला आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग ने पहले 31 के आदेश जारी किए बाद में 38 के तबादला आदेश निकाले गए। आदेश में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और प्रदेश के कई शहरों के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) और एसडीओपी भी इधर से उधर किए गए। इनमें डीसीपी, एसडीओपी, सीएसपी और कार्यवाहक डीएसपी के नाम भी शामिल है।
देखिए दोनों सूचियां