
शीतलहर के चलते मंदसौर जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों का 7 जनवरी से 13 जनवरी तक अवकाश रहेगा
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर / जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज द्वारा बताया गया कि मन्दसौर जिले के अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय और अशासकीय, प्राथमिक विद्यालयों में वर्तमान में शीतलहर के कारण न्यूनतम् तापमान में अत्यधिक कमी होने से कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों का दिनांक 7 जनवरी से 13 जनवरी तक अवकाश रहेगा एवं कक्षा 6 से कक्षा 8 तक संचालित शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शाला संचालन का समय प्रातः 10.00 से रहेगा। अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियाँ यथा परीक्षा आदि पूर्ववत संचालित रहेंगी।

पूर्व में सर्दी बढ़ जाने से दो दिन का अवकाश किया गया था उस को बढ़ाकर 13 जनवरी तक किया गया है ।





