शीतलहर के चलते मंदसौर जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों का 7 जनवरी से 13 जनवरी तक अवकाश रहेगा

माध्यमिक कक्षाओं में शाला संचालन का समय प्रातः 10 बजे से रहेगा - शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश

223
Holiday in Schools Today:

शीतलहर के चलते मंदसौर जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों का 7 जनवरी से 13 जनवरी तक अवकाश रहेगा

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर / जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज द्वारा बताया गया कि मन्दसौर जिले के अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय और अशासकीय, प्राथमिक विद्यालयों में वर्तमान में शीतलहर के कारण न्यूनतम् तापमान में अत्यधिक कमी होने से कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों का दिनांक 7 जनवरी से 13 जनवरी तक अवकाश रहेगा एवं कक्षा 6 से कक्षा 8 तक संचालित शासकीय एवं अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शाला संचालन का समय प्रातः 10.00 से रहेगा। अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियाँ यथा परीक्षा आदि पूर्ववत संचालित रहेंगी।

Screenshot 20260106 210725 308

पूर्व में सर्दी बढ़ जाने से दो दिन का अवकाश किया गया था उस को बढ़ाकर 13 जनवरी तक किया गया है ।