लगातार भारी बारिश के चलते भोपाल के कलियासोत और भदभदा डेम के गेट खोले गए

395

लगातार भारी बारिश के चलते भोपाल के कलियासोत और भदभदा डेम के गेट खोले गए

 

भोपाल – लगातार भारी बारिश के चलते भोपाल के कलियासोत और भदभदा डेम के गेट आज सुबह खोले गए। भदभदा डैम के चौथा और पांचवा गेट भी खोला गया। भदभदा गेट खुलने पर लोगो की भीड़ लगी है।

पहले भोपाल के भदभदा डेम के दो गेट खोले गए। महापौर ने पूजा अर्चना कर भदभदा डैम के गेट खोले। साथ ही नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण मौजूद रहे।